नई दिल्ली। खबरिया चैनल्स के सबसे तेज़ और सबसे पहले दिखाने की होड़ वाले एग्जिट पोल क्या इस बार फ्लॉप साबित हाेंगे। क्याेंकि पिछले कई बार से एग्जिट पोल मज़ाक बन कर रह गए है. हैरानी की बात है कि दाेपहर 12 बजे तक के वाेटिंग ट्रेंड वाले एग्जिट पोल में टीवी चैनल्स और सर्वे कंपनियाें ने बीजेपी के पक्ष में दाेपहर बाद तेजी से हुए मतदान काे नजर अंदाज कर दिया. दिलचस्प बात रही कि जब शाम 6.30 बजे तक दिल्ली में चल रही थी तब पोलिंग का रुझान 6 बजे ही ग्राफ़िक्स सहित दिखा दिया गया.
यही काऱण है कि बीजेपी से लेकर कांग्रेस पार्टी और इन पार्टियों के नेता एग्जिट पोल के नतीजों को नकार रहे है. अगर इतनी बड़ी संख्या में लोग विरोध जता रहे हैं तो 11 फरवरी को जब परिणाम घोषित होंगे तो इस बार के नतीजे भी कुछ अलग ही आएंगे.
एक तरफ जब सभी टीवी चैनल्स और सर्वे संस्था आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत दिखा रहे है तो दृष्टिकोण मीडिया ने अपनी टीम की ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर ऐसा एग्जिट पोल जारी किया है. जो वास्तविकता के भी करीब है और आम आदमी पार्टी के माथे पर चिंता की लकीर डालने वाला भी है. इस एग्जिट पोल काे जारी करने वाले दृष्टिकोण मीडिया के चीफ एडीटर दुष्यंत चाेपडा का कहना है कि उनके एग्जिट पोल में सभी 70 विधानसभा का शाम 6 बजे तक का सर्वे शामिल है.
दुष्यंत चाेपडा का कहना है कि दिल्ली में शाम तीन बजे के बाद बीजेपी के पक्ष में तेजी मतदान हुआ लेकिन तमाम चैनलों के सर्वे में इस ट्रैंड को शामिल नहीं किया गया. दरअसल शाहीन बाग़ और जामिया जैसे इलाकों में मुस्लिम बहुल मतदान केन्द्रो पर अल्प संख्यक मतदाताओं के भीड़ की तस्वीरें और वीडियो देखकर बीजेपी नेताओ और हिन्दू संगठनो ने लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी, जिसका परिणाम ये निकला कि 3 बजे के बाद सभी विधान सभा के बूथो पर हिन्दू मतदाताओं की भारी भीड़ जुटने लगी.
दृष्टिकोण मीडिया ने जाे एग्जिट पोल जारी किया है उसमें इस ट्रैंड को भी शामिल किया गया है जिस कारण ये एग्जिट पोल वास्तविकता के ज्यादा करीब व भराेसेमंद है.