नई दिल्ली: JNU के समर्थन में जामिया मिलिया इस्लामिया समेत कई यूनिवर्सिटी के छात्र एक हो गए हैं. मेडिकल छात्रों के साथ-साथ अब डॉक्टर्स ने भी इनका समर्थन करना शुरू कर दिया है. डॉक्टर कफील ने अपने सहयोगियों के साथ एक मार्च निकाला.
दिल्ली पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
दरअसल जामिया में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर चल रहे प्रोटेस्ट के बीच छात्रों ने जेएनयू हिंसा के विरोध में भी मार्च निकाला. जिसमें लेडी हार्डिंग, जामिया हमदर्द, जामिया मिल्लिया इस्लामिया और तमाम मेडिकल कॉलेज के स्टाफ और छात्र शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि आइशी घोष पर ही दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया आखिर ये कैसा इंसाफ है ?
‘खुद को हारते देख ऐसा बर्ताव’
जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर डॉ. कफील खान ने कहा कि ये लोग यही कर सकते थे क्योंकि खुद को हारते देखकर इन्होंने ऐसा बर्ताव किया है. ये मासूम छात्रों पर हमले कर रहे हैं, इन्हें इनकी करतूत की सजा जरूर मिलेगी.