latest-newsएनसीआरगाज़ियाबाद

साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने मजार हटवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी को लिखा पत्र

सरकारी भूमि कब्जाकर मजार बनाना जिहाद की सोची समझी साजिश – सुनील शर्मा विधायक

ब्राह़मण महासभा के पदाधिकारियों ने भी अवैध मजारों को लेकर विधायक को लिखी थी चिट्ठी

संवाददाता

साहिबाबाद। यूपी की सबसे बडी साहिबाबाद विधानसभा से भाजपा विधायक सुनील कुमार शर्मा सबसे ज्‍यादा वोटों से जीत के कारण तो एक अलग पहचान रखते ही हैं। लेकिन इसके अलावा राष्‍ट्रवादी और सनातनी कार्यो को लेकर भी वे चर्चा में रहते हैं। अब उन्‍होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र में अवैध धार्मिक मजारों के निर्माण को हटाने के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्समंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।

पत्र में विधायक ने लिखा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र साहिबाबाद में विभिन्न स्थानों पर गत दिनों में अवैध धार्मिक मजारों का निर्माण किया गया धार्मिक स्थल की आढ में कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा सरकारी जमीनों पर कब्जा किया हुआ है।

1. राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर रैपिड रेल स्टेशन के नीचे मुरादनगर से गाज़ियाबाद आते हुए फ्लाईओवर से पहले

2. आई0टी0एस0 कॉलिज के सामने वाली रोड जोकि करहैडा हिण्डन एयरबेस की ओर जाते हुए बाएं हाथ पर स्थित

3.हिण्डन से वसुन्धरा जाते हुए हिण्डन रेलवे पुल के नीचे अर्थला

विधायक सुनील शर्मा ने पत्र के माध्यम से कहा कि मजारों के निर्माण से धीरे-धीरे सरकारी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है, यह एक मजार जिहाद के रूप में सोची समझी साजिश के तहत कार्य किया जा रहा है। उपरोक्त सभी मजारों के कारण आये दिन कोई न कोई दुर्घटना घटित होती रहती है तथा यातायात बधित होता है। उपरोक्त सभी मजारों की जांच कर सरकारी जमीन पर निर्माण की गई इन अवैध मजारों को हटाकर सरकारी भूमि खाली कराने का कष्ट करें। 

इस बारे में भाजपा कार्यकर्ता एवं अखिल भारतवर्षीय ब्राह़मण महासभा के महानगर महामंत्री प. तरूण भारद्वाज और महानगर उपाध्‍यक्ष प. अदित्‍य शर्मा ने भी साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा को पत्र लिखकर यातायात में बाधा और जाम का कारण बन रही इन मजारों के बारे में अवबत कराते हुए शासन से इन मजारों को हटाने का अनुरोध करने की अपील की थी।

आपको बता दे कि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जहां पूरे प्रदेश से सरकारी जमीन पर बनी मजारों को हटाने की एक मुहिम चला रखी है,  हर-तरफ मजारों पर बुल्डोजर चल रहा हैं, वहीं अब उत्तरप्रदेश की साहिबाबाद विधानसभा से भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र से यह मुहिम शुरू की है। विधायक सुनील शर्माकी इस मुहिम को बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ शहर के लोगों की भी सर्मथन मिलना शुरू हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com