नई दिल्ली। लगातार आसमान छू रहीं टमाटर की कीमतें अगले सप्ताह तक काबू में आ जाएंगी। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के सचिव अविनाश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई अंतर-मंत्रालयी बैठक में बताया गया कि कर्नाटक एवं मध्य प्रदेश में टमाटर की नई फसल की आवक शुरू हो गई है। मदर डेयरी अपने आउटलेट्स पर 55 रुपये प्रति किलो की दर से बेचेगा। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश में बारिश से टमाटर की फसल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इसलिए वहां की सरकार से दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की आपूर्ति बढ़ाने को कहा जाएगा। वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर में टमाटर 60-80 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं। बैठक में बताया गया कि कर्नाटक और मध्य प्रदेश से जैसे ही टमाटर दिल्ली आने लगेगा, आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। इसके बाद कीमतें सामान्य हो जाएंगी।
वहीं, मदर डेयरी ने कहा कि उसके स्टोर पर टमाटर 55 रुपये प्रति किलो से ज्यादा दाम पर नहीं बेचा जाएगा और टमाटर प्यूरी की भी पर्याप्त आपूर्ति बनाई रखी जाएगी। इस दौरान नेफेड ने बताया कि उसके पास अब भी प्याज का पर्याप्त स्टॉक है और जो भी राज्य प्याज की मांग करेंगे, उन्हें तुरंत उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में कृषि मंत्रालय के अधिकारी, नेफेड के एमडी, मदड डेयरी, केंद्रीय भंडार और एनसीसीएफ के प्रतिनिधियों के अलावा हार्टीकल्चर कमिश्नर भी शामिल थे।
टमाटर के खुदरा दाम भी 80 रुपये किलो के पार पहुंच गए हैं। टमाटर उत्पादक राज्यों में बाढ़ से फसल को नुकसान पहुंचने के कारण इसकी आपूर्ति में गिरावट आई है और बुधवार को राजधानी दिल्ली में टमाटर 80 रुपये के भाव पहुंच गया। कारोबारियों के मुताबिक, पिछले सप्ताह की तुलना में अब प्याज की कीमतों में नरमी आई है और यह 60 रुपये प्रति किलो के आसपास बनी हुई है। दूसरी ओर, कर्नाटक जैसे बड़े टमाटर उत्पादक राज्यों में भारी बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है।
इसका असर टमाटर की आपूर्ति पर दिखा और बाजार में उपलब्धता कम हो गई, जिससे पिछले कुछ दिनों में इसकी कीमतों में बड़ा उछाल आया। मदर डेयरी के सफल आउटलेट पर टमाटर 58 रुपये किलो बिक रहा था जबकि बाजार में खुदरा विक्रेता 60 से 80 रुपये किलो में बेच रहे हैं। आजादपुर मंडी के एक थोक विक्रेता ने कहा कि पिछले दिनों कर्नाटक, तेलंगाना सहित दक्षिण के कई राज्यों और पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश से टमाटर की फसलों को नुकसान पहुंचा है।
सरकारी केंद्रों पर भी बढ़े दाम
केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में टमाटर की थोक कीमत 54 रुपये किलो हो गई। इसके अलावा कोलकाता में टमाटर का थोक भाव 60 रुपये किलो, मुंबई में 54 रुपये किलो और चेन्नई में 40 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गया है। पिछले दिनों प्याज कीमतों में उछाल आने पर सरकार ने निर्यात प्रतिबंध सहित कई कदम उठाए, जिसके असर से इस सप्ताह कीमतों में 20-30 रुपये की नरमी आई है।