साहिबाबाद। आठ अक्टूबर को एयरफोर्स डे है, इसको लेकर रविवार सुबह को गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस दौरान सेना के जवानों के करबत दिखाए। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर फुल ड्रेस रिहसर्ल में पहली बार लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे और टोही हेलीकॉप्टर चिनूक दिखाई दिया। एयर फोर्स डे की फुल ड्रेस रिहर्सल में लड़ाकू विमानों फॉरमेशन आगे रहा।
ग्लोब मास्टर और हरक्यूलिस को डिस्प्ले से बाहर किया गया है। तेजस विमान ने फिर से अपनी ताकत दिखाई। सुखोई, जगुआर, मिग बायसन ने भी अपना जलवा दिखाया। सूर्य कर्ण का फॉरमेशन रहा सबसे आकर्षक रहा। सारंग हेलीकॉप्टर ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा
एयरफोर्स डे के चलते हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक रूट डायवर्जन रहा। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के सामने से वाहनों को नहीं गुजरने दिया।
हालांकि जाम न लगे इसके लिए पुलिसकर्मी तैनात रहे। हिंडन एयरबेस की ओर जाने वाली सड़कों पर चार जगह राजेंद्र नगर गोल चक्कर, करन गेट गोल चक्कर, लाजपत नगर कट और जीटी रोड पर करहैड़ा कट पर बैरियर लगाए गए।