गाजियाबाद। जिले में पुलिस कस्टडी से अपराधियों के फरार होने का सिलसिला जारी है। आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार आरोपी के कचहरी परिसर से कस्टडी से फरार होने का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि तीन दिन बाद ही मसूरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया नशा तस्कर शुक्रवार तड़के पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। घटना के बाद हेड कांस्टेबल को एसएसपी ने निलंबित कर दिया, जबकि मुकदमा दर्ज कर मसूरी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मसूरी पुलिस ने बृहस्पतिवार देर शाम चेकिंग के दौरान नशा तस्करी के आरोप में मोहसिन पुत्र सलीम निवासी यासीनगढ़ी कस्बा डासना को गिरफ्तार किया था। मोहसिन के कब्जे से 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। जानकारी के मुताबिक गर्मी के कारण मोहसिन को हवालात की बजाय हथकड़ी लगाकर थाने के दफ्तर में बैठाया हुआ था। शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे मोहसिन ने पेट दर्द की शिकायत की। उसने पहरे पर तैनात हेड कांस्टेबल जयकरन सिंह से शौच के लिए जाने की इच्छा जताई। जयकरन ने मोहसिन की हथकड़ी खोली और हवालात का ताला खोलकर उसे शौचालय में भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक पहरे पर होने के कारण मोहसिन मुख्य आरक्षी जयकरन की निगरानी में था। लेकिन जयकरन ने ड्यूटी में लापरवाही बरती। जयकरन ने मोहसिन से कहा कि शौच करते ही उसे बता देना। यह कहकर जयकरन बेफिक्र हो गया और हवालात से दूर चला गया। वहीं, मौका पाकर मोहसिन हवालात से निकलकर थाने से निकल भागा। काफी देर होने पर भी मोहसिन के हवालात से बाहर न आने पर हेड कांस्टेबल जयकरन ने कई आवाज लगाईं, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। हवालात में जाकर देखा तो वह वहां नहीं मिला। थाने का कोना-कोना खंगालने पर भी कोई सुराग न लगने पर उसके फरार होने का पता चला। तड़के ही एसएचओ व अन्य अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई।
एसएसपी ने सख्त रूख अपनाते हुए ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले हेड कांस्टेबल जयकरन को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए। साथ ही, मुंशी रामखिलाड़ी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जयकरन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। फरार आरोपी मोहसिन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गईं हैं। सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। साथ ही, पुलिस आरोपी केपरिजनों से भी पूछताछ कर रही है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर हेड कांस्टेबल को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। मुकदमा दर्ज कर हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।