नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) में राष्ट्रपति शासन के बीच शिवसेना (Shivsena), कांग्रेस (Congress) और एनसीपी (NCP) के बीच सरकार बनाने की कोशिशें लगातार जारी हैं. इसके चलते तीनों पार्टियों ने गुरुवार को बैठक की. इस बैठक में तीनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता शामिल हुए. जानकारी के मुताबिक शिवसेना की तरफ से एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde), कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavhan), एनसीपी नेता छगन भुजबल (Chagan Bhujbal) शामिल हुए.
इस बैठक के बाद शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बताया कि तीनों पार्टियों के बीच कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चर्चा हुई और इसका एक ड्राफ्ट भी तैयार किया गया है. इस ड्राफ्ट को तीनों पार्टियों के हाईकमान को भेजा जाएगा. पार्टियों के हाई कमान ही मिलकर आपस में तय करेंगे कि आखिरी निर्णय क्या होगा.
अब सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि इन तीनों पार्टियों के बीच न्यूनतम साझा कार्यक्रम (Common Minimum Program) को लेकर सहमति बन गई है. अब तक जिन मुद्दों पर सहमति की जानकारी मिली है उनमें किसान कर्जमाफी, फसल बीमा योजना की समीक्षा, रोजगार और छत्रपति शिवाजी महाराज और बीआर अंबेडकर स्मारक शामिल हैं.
हालांकि राज्य में मुख्यमंत्री कौन सी पार्टी का होगा इसे लेकर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. इससे पहले एनसीपी ने भी शिवसेना के सामने ढाई साल के लिए अपनी पार्टी का मुख्यमंत्री बनाने की शर्त रखी थी. ऐसे में यह साफ नहीं हो सका है कि दोनों ही पार्टियों के बीच सीएम पद को लेकर कोई समझौता हुआ है या नहीं. अब खबर है कि जल्द ही ये ड्राफ्ट तीनों ही पार्टियों के अध्यक्षों को भेजा जाएगा. पार्टी अध्यक्षों के हामी भरने पर ही सरकार बनने की प्रक्रिया की शुरुआत होगी.