संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के लिए आज मतदान हो रहा है। सुबह साठे आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। बार एसोसिएशन सभागार में मतदान कराया जा रहा है, जहां सुबह से अधिवक्ताओं की लाइन वोट डालने के लिए लगी हुई है। मतदान को लेकर महिला अधिवक्ताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में महिला अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोट डाला। इसके अलावा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप, मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी ने भी वोट किया। खबर लिखे जाने तक 1800 से अधिक वकील वोट डाल चुके थे।
अधिवक्ता अजयवीर चौधरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता सरदार एसपी सिंह, अधिवक्ता हरप्रीत सिंह जग्गी ने भी वोट डाला। बता दें कि बार चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 2387 है। शाम पांच बजे तक मतदान होगा व उसके बाद मतगणना उपरांत विजेता पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।
बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष पर दीपक शर्मा, राकेश काकड़ा, राकेश कैली चुनाव मैदान में हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विनोद कुमार शर्मा, विजय कुमार शर्मा, मृदला राय त्यागी, लेखराज मोहर, गौतम सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अमित अधाना, पूनम शर्मा, कपिल त्यागी, सचिव पद पर स्नेह कुमार त्यागी, अमित कुमार नेहरा, विनीत कुमार शर्मा, हरेन्द्र कुमार गौतम, कोषाध्यक्ष पद पर आदेश कुमार, पूनम गुप्ता, सचिन गुप्ता, रवि बेदी मीनू, सह सचिव प्रशासन पद पर सुनील कुमार, ललित कुमार, चंचल गुप्ता, सोनिका सिंह, सह सचिव पुस्ताकलय पद पर कपिल कुमार त्यागी, राहुल कुमार चुनाव लड़ रहे हैं।