एनसीआरगाज़ियाबाद

गाजियाबाद निगम चुनाव में रहा योगी के हमश्‍क्‍ल जगदीश रावत का जलवा

सुनील वर्मा

गाजियाबाद। गाजियाबाद के नगर निकाय चुनाव प्रचार के दौरान इंदिरापुरम और खोडा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल जगदीश रावत सबसे ज्‍यादा आकृषण का केन्‍द्र रहे। उन्‍होंने भाजपा के कई वार्ड उम्‍मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार और रोड शो किए। सीएम योगी की तरह हूबहू दिखने वाले जगदीश रावत चाल से लेकर स्टाइल तक सीएम याेगी की हूबहू नकल करते हैं। वे योगी की तरह ही गेरूआ कुर्ता, तहमद व गमछा डालते हैं। सीएम योगी की तरह लोगों के अभिवादन का जवाब देने वाले जगदीश रावत को पहली बार देखने वाले  उनके सीएम योगी होंने का भ्रम कर बैठते है।

नगर निकाय चुनाव के दौरान जगदीश रावत को भाजपा प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्रों में निमंत्रण भेजकर बुलवाया। जहां भी जगदीश रावत ने जाकर चुनाव प्रचार किया हैं वहां पर उन्‍हें देखने के लिए लोगों का बड़ा हुजूम इकट्ठा हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसी चाल और उनके जैसे दिखाई देने वाले जगदीश रावत को देखकर  लोग एकदम चौक जाते हैं मानो मुख्यमंत्री योगी ही उनके बीच आ गए हो।

जगदीश रावत ने बताया कि चुनाव प्रचार के अंतिम पांच दिनों में उनका पूरा दिन भाजपा के अलग-अलग उम्‍मीदवारों के पक्ष में प्रचार व रोड शो करने में बीता।  उन्हें चुनाव प्रचार करने के लिए प्रत्याशियों द्वारा खासतौर से बुलाया गया था। प्रचार के अंतिम दिन भी जगदीश रावत ने कई वार्डों में जाकर भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। हालांकि जगदीश रावत कहते हैं कि जब वह चुनाव प्रचार करते हैं तो एक बड़ा हुजूम उमड़ता है लोग उनकी वजह से नहीं बल्कि सीएम योगी से प्रेम और लगाव के चलते उनके पास आते हैं। वह कहते हैं यह भीड़ मेरे लिए नहीं बल्कि महाराज के लिए होती है।

जगदीश रावत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना आदर्श मानते हैं और उनके द्वारा समाज के हित के लिए किए गए कामों से बेहद प्रभावित हैं। हाल ही में गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा करके चले गए थे वहीं जब कार्यक्रम समाप्त हुआ और जगदीश रावत बाहर निकले तब बड़ी संख्या में लोग उनके पीछे-पीछे चलने लगे। कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी क्लिक की इस दौरान एक महिला भी उनके समक्ष अपनी समस्या लेकर पहुंची। उत्तराखंड के अल्‍मोडा निवासी जगदीश रावत सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। दिल्‍ली के प्रेस क्‍लब ऑफ इंडिया में नौकरी करने वाले  जगदीश रावत पिछले कई वर्षो से खोडा में इंदिरापुरम में रहते हैं। जगदीश रावत की दिल्‍ली इच्‍छा है कि एक बार उन्‍हें भाजपा से किसी भी स्‍तर का चुनाव लड़ने का मौका मिले तो वे भी राजनी‍ति में आकर समाज सेवा करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com