एनसीआरदिल्ली

ठक-ठक गैंग ने भाजपा पार्षद पति व फिल्‍म मेकर को लगाई लाखों की चपत

संवाददाता

नई दिल्ली।  शास्त्री पार्क इलाके में बदमाशों का दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को दिनदहाड़े ठक-ठक गिरोह के मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने घोंडा से भाजपा (BJP) पार्षद प्रीति के पति नीरज गुप्ता की कार से बैग उड़ा लिया। बैग में छह लाख रुपये, लैपटाप और दो मोबाइल सहित कई महत्वपूर्ण सामान रखा हुआ था।

पीड़ित बालीवुड फिल्म निर्देशक के साथ ही बड़े उद्योगपति हैं। शास्त्री पार्क थाना ने उनकी शिकायत पर प्राथमिकी पंजीकृत की है। बदमाशों व मोटरसाइकिल की पहचान के लिए वारदात स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

जानें, कैसे दिया वारदात को अंजाम

नीरज गुप्ता अपने परिवार के साथ अरविंद नगर में रहते हैं। वह मंगलवार दोपहर अपने घर से कार चालक राम बघेल के साथ किसी जरूरी काम कहीं जा रहे थे। पीड़ित ने कार की डिग्गी में बैग रखा हुआ था। जब वह 2:40 बजे उस्मानपुर दूसरा पुश्ता पर पहुंचे, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए और उनकी कार के साथ मोटरसाइकिल चलाने लगे। उसमें से एक युवक ने कार चालक से कहा कि इंजन से तेल का रिसाव हो रहा है, इसपर कारोबारी ने चालक से कार को सड़क किनारे लगाने को कहा।

कारोबारी व उनका चालक रिसाव देखने के लिए कार से उतरे, बोनट पर देखा तो उसपर कोई तरल पदार्थ पड़ा हुआ था। उसी दौरान एक अन्य मोटरसाइकिल सवार युवक पीड़ित के पास रूका और उन्हें बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो युवक उनकी कार की डिग्गी से बैग निकालकर विपरीत दिशा में भाग गए हैं। जब पीड़ित हरकत में आए, तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।

पुश्ता रोड पर दो दिन में दो वारदात

उस्मानपुर पुश्ता रोड ठक-ठक गिरोह के बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। दो दिन में बदमाशों ने दिनदहाड़े दिल्ली पुलिस की नाक के नीचे दो बड़ी वारदात अंजाम दी हैं। दोनों वारदात करने वाले बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। वारदात पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है।

सबसे बड़ा सवाल है कि एक ही गिरोह के बदमाश वारदात कर रहे हैं या कई गिरोह इस रोड पर सक्रिय है। गिरोह कार सवारों को ही अपना निशाना बना रहा है।

क्रोनोलॉजी

17 अप्रैल 2023 : उस्मानपुर पुश्ता रोड पर ठक-ठक गिरोह के बदमाशों ने महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट की कार से उड़ाया बैग, उसमें एक लाख रुपये रखे हुए थे।

28 जून 2022 : शास्त्री पार्क चौक पर ठक-ठक गिरोह के बदमाशों ने महिला कारोबारी की कार से बैग उड़ाया, जिसमें 50 हजार रुपये हुए थे।

पुलिस के सुझाव

  1. कोई व्यक्ति अपना वाहन लेकर जा रहा हो और कोई अंजान व्यक्ति उससे कहे कि वाहन से तेल रिसाव हो रहा है या टायर पंक्चर को गया है तो उसकी बातों पर जल्दी से यकीन न करें।
  2. सुरक्षित जगह पर वाहन को रोककर गाड़ी की जांच करें।
  3.  कार से उतरते ही दरवाजे लाक कर दें व शीशे चढ़ा दें, ऐसा न करनें पर बदमाश कार से कीमती सामान ले उड़ते हैं।

मामले को लेकर क्या बोली पुलिस?

दोनों ही वारदात में प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें लगाई हुई हैं, साथ ही पुश्ता रोड पर पुलिस गश्त बढ़ाया गया है।

डॉ. जाय टिर्की, जिला पुलिस उपायुक्त उत्तर पूर्वी जिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com