गाज़ियाबाद

गाजियाबाद: 400 पर नामजद FIR और 2000 वाहनों पर हुई कार्रवाई

गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान पुलिस को काफी ज्यादा सख्ती करनी पड़ी है. जिसका असर ये हुआ है कि सोमवार से लेकर अब तक 400 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है. एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक 2 हजार से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है. इसके बाद बड़ा असर देखने को मिल रहा है. अब रोड पर लोगों की संख्या में कमी आई है.

तुलनात्मक आई संख्या में कमी

Image result for lockdown violation in ghaziabad


एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि सोमवार की तुलना में आज रोड पर लोगों की संख्या में कमी आई है. क्योंकि इतनी भारी संख्या में वाहनों के चालान किए गए हैं. और 400 लोगों के खिलाफ नामजद हुए हैं. इससे लोगों को समझ आ गया है, कि कानून का उल्लंघन करने पर कार्रवाई हो सकती है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी भी कोशिश की जा रही है, कि लोग समझ जाएं. उन्हें संयम से समझाया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ज्यादा लोगों पर कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं. लेकिन जब लोग नहीं समझते हैं, तब कार्रवाई करनी पड़ती है.
अधिकतर लोगों को समझाया जा रहा है
एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि लोग अगर पूरी तरह से समझ जाएंगे, तो इमरजेंसी और जरूरी सेवाओं में लगे वाहनों को आने जाने में मुश्किल नहीं होगी. उनका कहना है कि कल से लेकर अब तक हालत में काफी सुधार देखने को मिला है और अब लोगों की संख्या रोड पर कम हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com