गाजियाबाद । जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के मुताबिक दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान तकरीबन 53 सड़कें ऐसी हैं जो कि तोड़ डाली गई या उनको क्षति पहुंचाई गई। जिलाधिकारी ने तोड़ी गई सड़कों को 15 दिन के भीतर ठीक कराने का निर्देश दिया । अगर 15 दिनों के भीतर सड़क ठीक नहीं कर सकते हैं तो 14 करोड़ रुपए भुगतान करने होंगे । एनएचएआई अगर 15 दिनों में सड़के ठीक नहीं कराई और ना ही 14 करोड़ का भुगतान किया तो जिला प्रशासन 14 करोड़ की आरसी जारी करेगा ।
आपको बता दें कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस देश का सबसे अधिक 16 लेन का पहला एक्सप्रेस वे है। 82 किमी के इस प्रॉजेक्ट पर 6273 करोड़ खर्च किया जा रहा है। इसका सराये काले खां से यूपी गेट और डासना से हापुड़ तक दो हिस्से को पूरा किया जा चुका है। अब यूपी गेट से डासना और डासना से मेरठ वाले हिस्से का काम तेजी के साथ चल रहा है। जिसकी वजह से मुख्य मार्ग की सड़कें टूट-फूट गई है और उससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।