लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को सात आईएएस व 14 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें अरविंद सिंह को प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी की जगह लखीमपुर खीरी के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। इसी तरह प्रेम रंजन सिंह को उन्नाव की जगह प्रयागराज का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। प्रवीण मिश्रा को बिजनौर के मुख्य विकास अधिकारी के पद से हटाकर नोएडा के अपर मुख्य कार्यपाल अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। श्रुति को लखनऊ में एनएचएम के अपर मिशन निदेशक के पद की जगह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा के पद पर तैनात किया गया है।
वाराणसी में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात गौरंग राठी को नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी के पदभार सैंपा गया है। मधुसूदन नागराज को मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी व राजेश राय एसीईओ यूपीएसआईडीसी बनाया गया है। साथ ही 14 पीसीएस अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है। इनमें राजेश प्रजापति मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव, प्रेमप्रकाश उपाध्याय एडीएम वित्त रायबरेली, कामता प्रसाद सिंह को मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर, प्रभाकांत अवस्थी को एडीएम सिटी आगरा बनाया गया है।
इसी तरह अरुण यादव को नगर मजिस्ट्रेट आगरा, रमेश मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर, रामप्रकाश एडीएम वित्त जौनपुर, अशोक शुक्ला ओएसडी राजस्व परिषद लखनऊ, जगदम्बा सिंह एडीएम वित्त हाथरस, हरिशंकर शुक्ला सिटी मजिस्ट्रेट जालौन, लवकुश त्रिपाठी एडीएम न्यायिक ललितपुर, कमलेश अवस्थी एडीएम वित्त संभल, अमित कुमार नगर मजिस्ट्रेट बदायूं व आशुतोष द्विवेदी को केजीएमयू के रजिस्ट्रार पद पर तैनात किया गया है।