गाजियाबाद। पार्षद के भ्रष्टाचार और अत्याचारों से आ जा चुके वार्ड 19 के लोगों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि हमें हमारे पार्षद से बचाओ। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वार्ड 19 की पार्षद साक्षी नारंग की सदस्यता समाप्त की जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे शिकायती पत्र में वार्ड 19 के लोगों ने कहा है कि पार्षद साक्षी नारंग का अत्याचार दिन प्रतिदिन वार्ड में बढ़ रहा है। कई बार स्थानीय लोगों ने विधायक सांसद और मेयर से शिकायत भी की है, लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही। पार्षद की काली करतूतों का जिक्र करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा है कि पार्षद हर काम में पैसों की मांग करती है। चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान दिलाने का मसला हो या सड़क पर ठीया लगाने का मामला।
अगर पार्षद साक्षी नारंग को ठीया लगाने के पैसे नहीं दिए जाते तो वह नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते के साथ खुद मौके पर आकर उनको हटवा देती हैं। यही नहीं लोगों का आरोप है कि पैसों के लालच में पार्षद वार्ड में सट्टा, अवैध शराब के अलावा कई अवैध धंधों को संरक्षण दे रही हैं, वह भी एक बसपा नेता के साथ सांठगांठ करके।
वार्ड के लोगों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वह ऐसी पार्षद की सदस्यता तुरंत समाप्त करें अन्यथा वह पार्टी को बदनाम कर देगी और लोगों का भरोसा पार्टी से उठ जाएगा।पत्र में कुलदीप, सागर, राहुल पवार, उदल वाल्मीकि, रंजीत, विक्की, राजू, सावित्री, हिमांशु, जयनंद, विनोद, अशोक, सपना, ओमी, सोनिया, आशु आदि लोगों के हस्ताक्षर हैं।