संवाददाता
कानपुर । समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के घर और ठिकानों पर ईडी की टीमों ने छापा मारा है। कानपुर में इरफान के घर के बाहर भारत सरकार लिखी छह गाड़ियां विधायक के घर के बाहर खड़ी हैं। उनके भाई रिजवान के घर भी छापेमारी चल रही है। दोनों भाई आगजनी, गैंगस्टर और फर्जीवाड़े के मुकदमों में पहले से जेल में हैं। ईडी की टीमें सुबह छह बजे छापेमारी के लिए पहुंची। कार्रवाई अभी तक जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार सपा विधायक के तीन ठिकानों पर छापेमारी हुई है। ईडी छापामारी से पहले विधायक के घर लगे सीसीटीवी कनेक्शन को काट दिया गया है। कानपुर के जाजमऊ स्थित इरफान सोलंकी के घर पर ईडी की टीम के साथ ही भारी फोर्स भी तैनात कर दी गई है।
विधायक इरफान सोलंकी वर्तमान में कई आपराधिक मामलों में मजाराजगंज जेल में बंद हैं। लखनऊ से कानपुर पहुंची ईडी की टीमों ने उनके जाजमऊ स्थित घर पर छापा मारा, दूसरी टीम ने उनके भाई अरशद सोलंकी के घर पर भी छापा मारा है। ईडी के अधिकारियों के साथ अर्धसैनिक बल के जवान भी हैं जो घर के बाहर पहरा दे रहे हैं। इरफान सोलंकी के खिलाफ जबरन वसूली, जमीन हड़पने सहित अन्य से संबंधित लगभग 17 आपराधिक मामले हैं।
इरफान सोलंकी ने हाल ही में राज्यसभा चुनाव में मतदान करने की अनुमति के लिए अदालत का रुख किया था लेकिन एमपी-एमएलए अदालत ने याचिका खारिज कर दी। उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला फैसले के लिए है और दो दिन पहले फर्जी दस्तावेजों पर हवाई यात्रा से संबंधित मामले में उनके खिलाफ आरोप तय किए गए थे।