latest-newsएनसीआरगाज़ियाबाद

Ghaziabad: यूट्यूब से सीखकर लक्जरी गाड़ियों को चोरी करने का पांच शतक लगाने वाला गैंग क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा

संवाददाता

गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने ऐसे शातिर कार चोरों को गिरफ्तार किया है जो अब तक दिल्ली एनसीआर में 500 से अधिक कार पर हाथ साफ कर चुके हैं। ऑन डिमांड लग्जरी कार चुराने वाला यह गिरोह उच्चतम तकनीक पर आधारित कारों को चुराने में महारत हासिल रखता है। इस गैंग के सदस्य दुबई तक फैले हुए हैं।

गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने कार चोरी करने वाले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो अब तक कार चोरी के पांच शतक लगा चुका है। कार चोरी करने वाले इस गैंग में कुल आठ सदस्य हैं। जिनमें से चार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एडीसीपी क्राइम ब्रांच सच्चिदानंद ने बताया कि दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग थानों में इन चारों पर अब तक लगभग 72 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि ये चारों अनपढ़ है लेकिन आईटी प्रोफेशनल भी उनके सामने पानी भरते हैं।

कैसे चोरी करते थे कार

गैंग के सदस्यों ने उच्चतम तकनीक पर आधारित हाई सिक्योरिटी कारों के लॉक हैक करने की तकनीक यूट्यूब से सीखी है। ये चारों पलक झपकते ही अपने आईपैड के जरिए कंपनी का ऐप डाउनलोड कर किसी भी उच्च सुरक्षा तकनीक पर आधारित कार का लॉक हैक कर उसे खोल सकते हैं। इनका एक साथी दुबई में रहता है। जो इनके लिए हाई सिक्योरिटी कार की चाबियां उपलब्ध कराता है।

एडीसीपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने इन चारों को डासना जेल रोड से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके अन्य चार साथियों की भी तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com