विश्व हिन्दू परिषद् ने कहा जायज मंदिरों से बैर और अवैध मजारों से प्यार क्यों
संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद स्थित विजय नगर के बागू में मंगलवार को बजरंग कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर जोरदार प्रदर्शन किया। विजयनगर में बने मंदिर को शिकायत मिलने के बाद नगर निगम द्वारा तोड़ दिया गया था। सूचना मिलने के बाद मौके पर बजरंग दल कार्यकर्ता पहुंच गए और उन्होंने नगर निगम के इस कृत्य का विरोध किया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह जमीन किसान से खरीदी हुई फ्री होल्ड जमीन है और नगर निगम भूमाफियाओं के इशारे पर काम कर रहा है।
नगर निगम के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
बजरंग दल के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने बताया कि विजयनगर के बागू में स्थित मंदिर फ्री होल्ड जमीन पर बना हुआ था। इसे किसान से जमीन लेकर बनाया गया था। यहां स्थित हिंदुओं का यह एकमात्र मंदिर है। मंदिर की इस जमीन को भूमाफिया कब्जा करना चाहते हैं। आरोप है कि भू माफियाओं के इशारे पर नगर निगम के संपत्ति विभाग व प्रवर्तन दल ने मंदिर को गिरा दिया है। बुधवार को बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने टूटे हुए मंदिर को दोबारा से बनाने का निश्चय किया। इस दौरान बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता एकत्रित हुए धरने पर बैठकर नारेबाजी की
सरकारी जमीन पर बना था मंदिर
बजरंग दल द्वारा धरने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। नगर निगम के संपत्ति अधीक्षक भोला नाथ गौतम ने बताया कि सरकारी जमीन पर धार्मिक स्थल बनाया जा रहा था शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है। इसी के साथ विश्व हिंदू परिषद ने एक जारी कर शहर में सरकारी जगहों पर बनी मजारो और चर्चो की सूची जारी करते हुए कार्रवाई की मांग की है।