संवाददाता
गाजियाबाद । ट्रांस हिंडन जोन के डीसीपी शुभम पटेल को पुलिस मुख्यालय का डीसीपी बनाया गया है। उनकी जगह मसूरी सब डिवीजन के प्रोन्नत एसीपी निमिष दशरथ पाटिल को डीसीपी बनने पर चार्ज दिया गया है।
उन्होंने गुरुवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। चार्ज लेने के बाद उन्होंने अपने कार्यालय का निरीक्षण किया और अपने अधिनस्थों को चेतावनी दी कि या तो वो अपराध पर नियंत्रण करने के साथ-साथ नियमित रूप से जनसुनवाई करना शुरू करें या फिर अपनी कुर्सी का मोह त्याग दें।
डीसीपी पाटिल ने मातहत अधिकारियों को अपने प्रथम संदेश में ही यह बता दिया कि उनके साथ वहीं एसएचओ व चौकी प्रभारी चल पायेंगे जो अपराध और अपराधियों की नाक में नकेल डालने के साथ-साथ आमजनों में पुलिस की साफ-सुथरी छवि को उच्चकोटि पर पहुंचाने का काम करेंगे। पाटिल ने महिला एवं बाल अपराध के नियंत्रण करने के साथ-साथ लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण एवं पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश भी मातहतों को दिये।