छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर शमां बांधा
विशेष संवादाता
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफ़दरजंग एनक्लेव शाखा का अट्ठाईसवाँ वार्षिक समारोह विद्यालय के सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोरा, पीएफडब्ल्यूएस प्रेसिडेंट ऋतु अरोरा स्पेशल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर जोन दीपेन्द्र पाठक, गीता पाठक, एडिशनल पुलिस कमिश्नर हेड क्वार्टर (वेलफ़ेयर) ए.वी.देशपांडे एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए ।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर संजय अरोरा ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रूबी मल्होत्रा ने सभी अतिथियों का पौधे भेंट कर स्वागत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से की गई जिसमें विद्यालय के उभरते छात्रों ने अपने गायन व वादन से समा बाँध दिया । समारोह में श्रीकृष्ण के विभिन्न रूपों को दर्शाते हुए संगीतमय नाटक ’युगदृष्टा‘ प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने बेजोड़ अभिनय, मनमोहक नृत्य और मधुर संगीत से अतिथियों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । नाटिका के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि आज के युद्ध ,संघर्ष और स्वार्थ के समय में श्रीकृष्ण जैसे युगदृष्टा का चरित्र अनुकरणीय है ।
कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय के विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार और अन्य योगासनों का शानदार प्रदर्शन किया ।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रूबी मल्होत्रा, हेड बॉय दीपक सिंह , हेड गर्ल अरुणिमा त्यागी और अन्य विद्यार्थियों ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह में मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ट्रॉफ़ी , प्रमाणपत्र और नकद पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय में सिखाई गई विभिन्न प्रकार की कलाओं की आकर्षक प्रदर्शनी भी लगाई गई । वार्षिकोत्सव में लगभग 300 विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया ।