विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। दिलली में चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ अपराध शाखा लगातार कार्रवाई कर रही है। अपराध शाखा की एक टीम ने दो अब दो आरोपियों मोहम्मद फैजान निवासी जामा मस्जिद व यमन निवासी कटरा गुलाम मो. लाल कुआं, दिल्ली को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ़्तारी के साथ जानलेवा ‘चाइनीज मांझा’ के कुल 300 रोल व चाइनीज मांझा व्यापार में इस्तेमाल की जा रही एक स्कूटी बरामद की गई है। इस
डीसीपी संजय भाटिाया ने बताया कि सहायक आयुक्त सुशील कुमार की देखरेख में व निरीक्षक दलीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। जिसमे उप निरीक्षक अशोक कुमार, विजय कुमार, सुरेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक वीर सिंह, विजय कुमार, सिपाही सुमित और कपिल शामिल थे। टीम को चाईनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ पुख्ता सूचना मिली थी जिसके बाद टीम ने बाहरी रिंग रोड, सराय काले खां, नई दिल्ली में जाल बिछाया गया और दो आरोपियों को 5 कार्टूनों सहित गिरफ्तार किया गया । उक्त कार्टूनों की जांच करने पर प्रतिबंधित ‘चाइनीज मांझा’ के कुल 300 रोल बरामद किए गए।
दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए, जिसमें प्रतिबंधित ‘चाइनीज मांझा’ के उपयोग के कारण लोगों, जानवरों और पक्षियों ने अपनी जान गवां दी, अपराध शाखा को दिल्ली/एनसीआर में जानलेवा ‘चाइनीज मांझा’ की बिक्री और आपूर्तिकर्ताओ पर कड़ी नजर रखने का काम सौंपा गया था। इसी आधार पर अपराध शाखा लगाताार चाईनीज मांझा बेेचने वालों की पकड धकड कर रही है।
पूछताछ के दौरान आरोपी मो. फैजान ने खुलासा किया कि वह मेरठ के सदर बाजार से उक्त कार्टून लाया था और इसे दूसरे आरोपी यमन को दिया जाना था। उसने आगे खुलासा किया कि उसने 54000 में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के कुल 300 रोल खरीदे थे और 1,10,000 में यमन को बेचने जा रहा था।
- आरोपी मो. फैजान, उम्र 22 वर्ष, निवासी जामा मस्जिद, दिल्ली ने जामा मस्जिद के सरकारी स्कूल से 11वीं कक्षा तक की पढ़ाई की है। इससे पहले वह जामा मस्जिद के पास एक फार्मेसी की दुकान में सेल्समैन के रूप में काम कर रहा था। बाद में वह जीशान के संपर्क में आया, जो पहले मेरठ से मांझा (प्रतिबंध से पहले) बेचने का काम करता था और आरोपी फैजान को पता चला कि चाइनीज मांझा की बिक्री से दोगुना लाभ मिलता है। ज्यादा लाभ कमाने के लिए उसने मेरठ से चाइनीज मांझा खरीदने के बाद दिल्ली में बेचना शुरू कर दिया।
- यमन अजमेरी गेट स्थित एंग्लो अरेबिक स्कूल से बीए कर रहा है। आसानी से पैसा कमाने के लिए वह हर साल स्वतंत्रता दिवस के समय अपने घर से चाइनीज मांझा बेचता था | वह आरोपी फैजान के संपर्क में आया और उससे चाइनीज मांझा खरीदने लगा।