संवाददाता
गाज़ियाबाद । लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा 21 जून से महासंपर्क अभियान शुरू करेगी। इसके लिए भाजपा ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिग्गज नेताओं को उतार दिया है। वे जनसभाओं के जरिये माहौल बनाएंगे। पश्चिम की 14 लोकसभा सीटों पर VVIP नेताओं के कार्यक्रम जारी हो गए हैं।
गाजियाबाद में भाजपा महानगर कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया ने बताया, नोएडा में 25 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे। इस दौरान वे करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। 25 जून को ही गाजियाबाद में डिप्टी सीएम केशव मौर्य रहेंगे।
गाजियाबाद के पदाधिकारी इस जनसभा के लिए स्थान तलाशने में जुटे हैं। 30 जून को गृहमंत्री अमित शाह बिजनौर में एक सभा को संबोधित करेंगे। मुरादाबाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी 20 जून को जनसभा कर रहे हैं। महासंपर्क अभियान 30 जून तक चलेगा।
अब योग कार्यक्रम में गाजियाबाद नहीं आएंगे जेपी नड्डाक्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 21 जून को 356 शक्ति केंद्रों पर BJP के कार्यकर्ता समूह में योग करेंगे। पहले योग कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गाजियाबाद आने का कार्यक्रम था, जो अब स्थगित हो गया है।
इसकी वजह ये थी कि कुछ दिन पहले ही जेपी नड्डा पड़ोसी जनपद नोएडा में टिफिन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसलिए वे योग कार्यक्रम में अब उप्र के अलावा दूसरे राज्य में जा रहे हैं। भाजपा ने योग को गांव-गांव तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। इसलिए शक्ति केंद्र तक के कार्यकर्ताओं को योग कराने का टास्क दिया गया है।