संवाददाता
गाजियाबाद । जिला गाजियाबाद के संजयनगर स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। हाफ पैंट, निक्कर, स्लीव लैस टी-शर्ट, तौलिया आदि पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंदिर प्रबंधन ने इस बाबत बोर्ड लगा दिया है।
मंदिर के पंडित सुरेंद्र तिवारी ने बताया, इस संबंध में मंदिर कमेटी की बैठक हुई। जिसके बाद फैसला लिया गया कि ड्रेस कोड लागू किया जाए। ये फैसला भारतीय संस्कृति को बचाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। पंडित सुरेंद्र तिवारी ने बताया, मंदिर में कई ऐसे श्रद्धालु थे जो मर्यादापूर्ण कपड़े पहनकर नहीं आ रहे थे।
ये सब चीजें पूजा स्थल के लिए जरा भी उचित नहीं लगती थीं। जब अन्य शहरों के मंदिरों में ड्रेस कोड लागू हो रहा है तो हमने भी मंदिर कमेटी से इस पर चर्चा करके प्रस्ताव पारित करने को कहा। आखिरकार सहमति बन गई है।
मंदिर समिति के मुख्य ट्रस्टी BK अग्रवाल ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा है कि वे भारतीय संस्कृति और रीति-रिवाजों का पालन करने वाले कपड़े पहनकर ही मंदिर में आएं। बता दें कि इससे पहले मेरठ, हरिद्वार, लखनऊ समेत कई शहरों के मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू किए गए हैं।