संवाददाता
गाजियाबाद। शहरी क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आतंक तेजी से बढ़ रहा है। अब लोगों को बीमारी से अधिक कुत्तों के काटने का दर सता रहा है। अकेले जिला एमएमजी अस्पताल की रिपोर्ट में पता चला है कि पिछले तीन महीने में 6540 लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा है। इनमें 1700 बच्चे शामिल है।
रिपोर्ट में पता चला है कि घर के बाहर, सड़क पर ,पार्क में खेलते समय, वाहन पर चलते समय और रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर भी लोगों को कुत्तों ने काट कर घायल किया है। इतना ही नहीं जिला एमएमजी अस्पताल परिसर और संयुक्त अस्पताल परिसर में इलाज को पहुंचने वाले मरीजों को भी आवारा कुत्ते काट कर घायल कर रहे हैं।
बंध्याकरण को लेकर अभियान चला रहा नगर निगम
यह स्थिति तब है जबकि नगर निगम द्वारा लगातार बंध्याकरण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन यह अभियान सफल होता नहीं दिख रहा है। महीने में दो बार अस्पतालों में एंटी रेबीज वैक्सीन खत्म हो रही है। तुरंत लखनऊ से वैक्सीन मंगा कर लोगों को निश्शुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है ।
पूरे जिले की यदि बात की जाए तो तीन महीने में 10000 से अधिक लोगों को आवारा कुत्तों ने काटकर घायल किया है। अधिकांश लोगों को पैरों में ही कुत्ते काट रहे हैं। जिला एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर मनोज कुमार चतुर्वेदी का कहना है कि शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक विजयनगर, अर्थला, करहेड़ा ,लाल कुआं ,सेवा नगर नंदग्राम, मोरटा , रईसपर और सदरपुर के लोग एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं।
- जनवरी 2370
- फरवरी 2646
- मार्च 1524