संवाददाता
गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच गाजियाबाद की टीम ने लोनी बॉर्डर थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से करवाई करते हुए मंगलवार की आधी रात को मध्य प्रदेश के पारदी गैंग के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हुए हैं. ये लोग लालबाग इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे.
क्राइम ब्रांच के एडीसीपी सच्चिदानंद बर्नवाल ने बताया कि सूचना के आधार पर लोनी बॉर्डर क्षेत्र के लालबाग क्षेत्र में स्थानीय पुलिस क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम के साथ चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान तीन युवक टॉर्च लेकर आते हुए दिखाई दिए. पुलिस की टीम को देखकर यह लोग भागने लगे और फायरिंग भी की.
पुलिस ने भी अपने बचाव में गोली चलायी, जिसमें दो बदमाश घायल होकर नीचे गिर पड़े. पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. कुछ देर बाद पुलिस ने तीसरे बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाशों के नाम परशुराम व धर्मेंद्र है, जबकि तीसरे बदमाश का नाम कुत्ती है.पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ज्वैलर्स की दुकान पर चोरी की घटना कारित की गई थी. नई घटना को अंजाम देने के लिए इलाके में घूम रहे थे. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर उनके सात साथियों को भी दबोच लिया. इनमें परमजीत, गुमान, विनोद, लंगड़ी, दौलत राम, धनीराम और बलदीप हैं. सभी एमपी के निवासी हैं और देश भर में सक्रिय रहकर चोरी,डकैती की वारदातों को अंजाम देते हैं.