संवाददाता
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी गुरुवार को गाजियाबाद के संजयनगर सेक्टर-23 स्थित संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने डायलिसिस कराई। वे साधारण मरीज की तरह डायलिसिस वार्ड में भर्ती हुए और इलाज कराया।
अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विनोद चंद्र पांडे ने कहा, ‘हमारे यहां पर डायलिसिस की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। आज प्रह्लाद मोदी अपना डायलिसिस कराने के लिए आए थे। उनका शेडयूल पहले से तय था। सामान्य मरीजों की तरह उपचार कराने के बाद जरूरी दवाएं लेकर वे चले गए।’
दरअसल, प्रह्लाद मोदी किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं और एक निर्धारित वक्त के बाद उनकी डायलिसिस होती है। फिलहाल वे गाजियाबाद के प्रताप विहार में अपने दोस्त के घर पर आए हुए हैं। संभवत: इसीलिए उन्होंने यहां के अस्पताल में डायलिसिस कराई है। इससे पहले प्रह्लाद मोदी कुछ दिन के लिए चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भी भर्ती रहे थे।