latest-newsअपराधएनसीआरदिल्ली

लूटपाट के लिए ढाई साल पहले बुजुर्ग दंपत्ति की हत्‍या कर मुंबई बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में काम कर रहा था, स्‍पेशल सेल ने दबोचा


संवाददाता

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने ढाई साल पहले दिल्‍ली में लूटपाट के दौरान बुजुर्ग दंपत्ति की हत्‍या के सनसनीखेज मामले में वांछित फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी मां के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दोनों का पकड भी लिया लेकिन बाद में जमानत मिलने के बाद दोनों फरार हो गए। पकडा गया आरोपी कपिल शर्मा शो में प्रोडक्‍शन क्रू टीम में काम कर रहा था।

डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि दोहरे हत्‍याकांड व लूट में वांछित आरोपी का नाम जुबेर आलम उर्फ दानिश है उसे पटना, बिहार से गिरफ्तार किया गया।
वह ढाई साल से अधिक समय से फरार था। आरोपी ने अपनी मां के साथ साजिश रचकर 18 जनवरी 2019 को एक बुजुर्ग दंपति की हत्या को अंजाम दिया था और रुपये घर से 12 लाख रुपये की नकदी और अज्ञात आभूषण लूट लिए थे।

डीसीपी ने बताया कि हत्याकांड वीरेंद्र कुमार खनेजा ( 77 ) और उनकी पत्नी सरला खनेजा (70 ) माउंट कैलाश, नई दिल्ली स्थित अपने फ्लैट में अकेले रहते थे। 18 जनवरी 2019 के बाद अचानक दोनों ने अपने बच्चों और अन्य रिश्तेदारों का फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद, गुरुग्राम में रहने वाले उनके एक रिश्तेदार ने 26 जजनरी को पुलिस को मामले की सूचना दी तो पुलिस ने फ्लैट से दंपत्ति का शव बरामद किया। दोनों मृतकों के हाथ-पैर कपड़े से बंधे हुए मिले। जांच के बाद अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर से 12 लाख रुपये और अज्ञात आभूषण लूट का पता चला । जांच के दौरान, पुलिस को हत्याओं में सबीना उर्फ सलमा (जो मृतक को मालिश चिकित्सा प्रदान करती थी) और उसके बेटे जुबेर की भूमिका मिली और दोनों को मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। यहां यह उल्लेख करना उचित होगा कि लूटी गई नकदी और आभूषण आरोपी जुबेर और उसकी मां की निशानदेही पर बरामद किए गए थे जब उन्हें पहले गिरफ्तार किया गया था।

हालाँकि, अपराध के समय जुबेर किशोर था, लेकिन हत्या की जघन्य प्रकृति और कार्यप्रणाली और भीषण हत्याओं में उसकी भूमिका को देखते हुए, अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए उसे वयस्क माना। हालाँकि, उन्हें दिसंबर 2020 में मामले में जमानत दे दी गई थी। उनकी माँ को कोविड महामारी के कारण 25 मई 2021 को अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया था। लेकिन, दोनों आरोपी जमानत लेकर मामले की सुनवाई से बचने के लिए फरार हो गए।
जमानत हासिल करने के बाद, जुबेर अपने पिता के पास मुंबई चला गया और वहां फिल्म और टीवी उद्योग में तारक मेहता का उल्टा चश्मा, कपिल शर्मा शो आदि जैसे धारावाहिकों से जुड़ी प्रोडक्शन टीमों के साथ क्रू मेंबर के रूप में काम करने लगा।

स्पेशल सेल के पास दो माह से सूचना थी कि उक्त मामले में ढाई साल से फरार जुबेर आलम मुंबई व आसपास के इलाकों में छिपा हुआ है।दक्षिण रेंज के एसीपी अतर सिंह ने इंस्पेक्टर शिव कुमार की टीम को भगोड़े जुबेर का पता लगाने के लिए एक पुलिस टीम मुंबई भेजी गई। लेकिन, वहां से उसे पकड़ा नहीं जा सका। पुलिस टीम के लगातार प्रयास तब सफल हुए जब इंस्पेक्टर शिवकुमार की टीम को विशेष जानकारी मिली। पता चला कि जुबेर आलम 3 जुलाई 2023 की रात्रि में ट्रेन से मुम्बई से पटना आयेंगे। इसके बाद स्पेशल सेल की एक टीम प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर उक्त ट्रेन में सवार हुई। इसके बाद टीम के सदस्यों ने पटना जाते वक्त चलती ट्रेन में आरोपी की पहचान की और आखिरकार उसे पटना जंक्शन पर पकड़ लिया. जुबेर आलम को कानून की उचित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें पटना की संबंधित अदालत में पेश किया गया और फिर ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com