देश

दुनिया के तमाम नेताओं को पछाड़कर मोदी लोकप्रियता में नंबर

संवाददाता

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की लोकप्रियता का डंका इस कदर बज रहा है कि उन्‍होंने लोकप्रियता के मामले में दुनिया के तमाम नेताओं को पीछे छोड दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकप्रियता के मामले में एक अलग पहचान बनाई है । वैश्विक नेताओं की लोकप्रियता को लेकर एक रेटिंग एजेंसी द्वारा किए गए सर्वे में पीएम मोदी सभी नेताओं से आगे निकल गए हैं। वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भी काफी अधिक लोकप्रिय हैं। पीएम मोदी के चाहने वालों की संख्या अन्य दूसरे वैश्विक नेताओं से कहीं अधिक है। यह बात एक वैश्विक रेटिंग एजेंसी की रिपोर्ट से सामने आई है 

पीएम नरेंद्र मोदी एक ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक समेत 16 देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी को 22 देशों के नेताओं में पहला स्थान मिला है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता सितंबर 2021 के बाद लगातार बढ़ती जा रही है।

मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से जारी की गई ग्लोबल लीडर अप्रूवल लिस्ट में पीएम मोदी टॉप पर हैं। पीएम मोदी ने 22 देशों के नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। सर्वे में पीएम मोदी को वयस्क आबादी में 76 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली है। पीएम नरेंद्र मोदी के बाद मेक्सिको के प्रेसिडेंट एंड्रेस लोपेज ओब्राडोर को दूसरे स्थान पर जगह मिली है, उन्हें 61 प्रतिशत वयस्कों ने अपनी पहली पसंद कहा है।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति अलेन बेरसेट हैं। उन्हें 55 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है। ताज्जुब की बात यह है कि इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक को शुरुआती पांच नंबरों में कोई स्थान नहीं मिला है। लिस्ट में 10वे नंबर पर भी ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक को जगह नहीं मिली है। उनकी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग 34 फीसदी है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को इस लिस्ट में 7वें स्थान पर जगह मिली है। उनकी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग 41% फीसदी है। यह रेटिंग 22-28 मार्च, 2023 तक एकत्र किए गए डेटा पर आधारित हैं।

देखें किस देश के नेता को मिले कितने प्रतिशत वोट

  1. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: 76%
  2. मेक्सिको, एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर : 61%
  3. एंथनी अल्बनीज, ऑस्ट्रेलिया: 55%
  4. एलेन बेर्सेट, स्विट्जरलैंड: 53%
  5. जॉर्जिया मेलोनी, इटली: 49%
  6. लूला डी सिल्वा, ब्राजील: 49%
  7. जो बाइडेन, अमेरिका: 41%
  8. अलेक्जेंडर डी क्रू, बेल्जियम: 39%
  9. जस्टिन ट्रूडो, कनाडा: 39%
  10. पेड्रो सांचेज, स्पेन: 38%
  11. ओलाफ स्कोल्स, जर्मनी: 35%
  12. लिये वराडकर, आयरलैंड: 35%
  13. ऋषि सुनक, ब्रिटेन: 34%
  14. माटुस्ज़ मोराविकी, पोलैंड: 33%
  15. उल्फ क्रिस्टर्सन, स्वीडन: 30%
  16. कार्ल नेहमर, ऑस्ट्रिया: 30%
  17. जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमिओ किशिदा: 29%
  18. नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर: 28%
  19. नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूत: 26%
    20.चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पीटर फियाला: 23%
  20. इमैनुएल मैक्रों, फ्रांस: 22%
  21. साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल:

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com