नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश और उड़ीसा बॉर्डर से आने वाले गांजे को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. पांच अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर उन्होंने 5477 किलो गांजा बरामद किया है. यह गांजा ट्रकों में भरकर ले जाया जा रहा था. इनमें से कहीं ट्रकों पर आवश्यक सामान ले जाने के लिए जारी किए गए पास भी लगे हुए थे. इनमें कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मिली थी खुफिया जानकारी
जोनल डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि पहले मामले में एनसीबी को सूचना मिली थी कि विशाखापट्टनम से महाराष्ट्र के लिए गांजे की खेप ले जाई जा रही है. इस जानकारी पर हैदराबाद सब जोनल यूनिट ने 14 पहिए वाले ट्रक को विजयवाड़ा में रोका. इसके अंदर से 515 किलो गांजा बरामद किया गया जो खुफिया जगह बनाकर छुपाया गया था. इस मामले में 2 लोगों को पकड़ा गया है.
खुफिया केबिन से मिला 1870 किलो गांजा
दूसरे मामले में एनसीबी की लखनऊ जोनल यूनिट को सूचना मिली कि आंध्र प्रदेश से उत्तर प्रदेश के भदोही गांजे की खेप जा रही है. इस जानकारी पर बनारस में ट्रक को रोका गया और उसके अंदर से 1870 किलो गांजा बरामद किया गया. इस गांजे की खेप को ड्राइवर के केबिन के पीछे बनी खुफिया जगह में छुपा कर रखा गया था. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस साल एनसीबी द्वारा बरामद की गई यह सबसे बड़ी खेप है.
कोलकाता और पटना से हुई बरामदगी
तीसरे मामले में 28 एनसीबी की कोलकाता जोनल यूनिट ने 1133 किलो गांजा बरामद किया है. यह गांजा धुलागढ़ टोल प्लाजा के पास से जा रहे ट्रक में मिला है. यह उड़ीसा से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. इस मामले में तीन लोगों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किया गया है. चौथे मामले में पटना जोनल यूनिट ने 454 किलो गांजे के साथ दो लोगों को पकड़ा है. यह गांजा सब्जी के एक ट्रक में छुपा कर ले जाया जा रहा था. पटना जोनल को सूचना मिली कि आंध्र प्रदेश और उड़ीसा बॉर्डर से आने वाला यह गांजा पटना के फतुहा ले जाया जा रहा है. इस जानकारी पर छापा मारकर यह गिरफ्तारी की गई है.
दवा की आड़ में गांजे की तस्करी
पांचवे मामले में आंध्र प्रदेश से अलीगढ़ जा रहे गांजे की खेप के बारे में लखनऊ ज़ोनल यूनिट को सूचना मिली थी. इस जानकारी पर उन्होंने झांसी में राधा स्वामी सत्संग आश्रम के पास ट्रक को रोका और इसके अंदर से 1505 किलो गांजा बरामद किया. गांजे की यह खेप ट्रक में रखी दवा के बीच में छुपा कर रखी गई थी. ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए यह दवा काम आती है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह गांजा आंध्र प्रदेश से लाया जा रहा था.
एक ही जगह से आ रहा था गांजा
केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि इन पांच मामलों में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इनसे 5477 किलो गांजा बरामद किया गया है. सभी मामलों में यह देखा गया है कि आंध्रप्रदेश और उड़ीसा के बॉर्डर से गांजे की खेप लाई गई थी और इन्हें मुंबई, दिल्ली, राजस्थान, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल आदि जगह भेजा जा रहा था.