दिल्ली में बवाना विधानसभा क्षेत्र के लिए हो रहे उप चुनाव के लिए मतदान जारी है। करीब 2.94 लाख मतदाता आठ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। यहां ईवीएम और वीवीपैट के जरिए मतदान कराया जा रहा है।
2015 के आम चुनाव की तुलना में इस बार करीब साढ़े आठ हजार मतदाता कम हो गए, लेकिन उम्मीदवारों की संख्या छह से बढ़कर आठ हो गई है। इस सीट पर भाजपा और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है।
वहीं, थर्ड जेंडर वोटर की संख्या घटी है, लेकिन सर्विस वोटर की संख्या में इजाफा हुआ है। मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने इस बार 95 पोलिग बूथ बढ़ाते हुए मतदाताओं को लंबी लाइन से बचाने का भी प्रयास किया है। तमाम बूथों पर पेयजल, व्हील चेयर और सुरक्षा के इंतजाम कराए गए हैं।