गाजियाबाद। वसुंधरा में बुधवार को बिजली विभाग द्वारा एक एहतियातन विज्ञप्ति जारी कर पावर कट होने के बारे में बताया था । लेकिन इस एहतियातन विज्ञप्ति ने वसुंधरा सेक्टर 10, 12 , 14 , 16 , 18 सहित साहिबाबाद सब्ज़ी मंडी में पावर कट की गंभीर स्तिथि उत्पन कर दी है , पिछले 24 घण्टो से इन सेक्टरों में पावर कट की समस्या काफी बढ़ गयी है । इस मामले में स्थानीय पार्षद अरविंद चौधरी ने पत्र , ईमेल और ट्विटर के माध्यम से ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को अवगत कराया ।
पार्षद ने कहा कि बिजली विभाग इन समस्याओं से निपटने के लिए पहले से तैयार क्यों नही था , अगर था तो फिर इस तरह की पावर कट की समस्या क्यों आ रही है । गर्मी के मौसम में जहां दोपहर में 35-40 डिग्री तक पहुंच जाता है उस वक्त पावर कट की समस्या लोगो को कहर बन कर टूट रही है । बिजली विभाग चाहता तो इस समस्या से निपटारे के लिए और भी बेहतर व्यवस्था पहले से ही कर लेता , लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों का सुस्त रवैया का हर्जाना आज वसुंधरा की जनता भुगत रही है । हमने ऊर्जा मंत्री को इस बारे में अवगत करा दिया है और जल्द ही उनसे भी इस संबंध में जवाब व इस समस्या का हल चाहते है और जल्द ही समस्या का हल न मिला तो वसुंधरा की जनता आंदोलन और धरना प्रदर्शन के लिए भी तैयार है।