गाज़ियाबाद

गाजियाबाद में 1 से 31 जुलाई तक संचालित होगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान

गाजियाबाद: यूपी सरकार के निर्देश पर गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक जनपद गाजियाबाद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित होगा. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का जनपद में 1 जुलाई से आगाज शुरू हो गया है. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने नगर निगम कार्यालय से कार्यक्रम का शुभारंभ किया है.

गाजियाबाद वासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे निरंतर गंभीर हैं, उसी को लेकर 1 जुलाई से शुरू हुए संबंधित अधिकारियों को मानकों के मुताबिक संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं.वर्तमान में कोविड-19 और जे.ई./ ए.ई.एस और अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम, नियंत्रण उपचार और संभावित संक्रमण को प्रभावी रूप से नियंत्रित किए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने 1 जुलाई से नगर निगम गाजियाबाद से संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान का शुभारंभ किया. ये अभियान जनपद गाजियाबाद में 1 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक संचालित किया जाना है.
1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा अभियान
संचारी रोग अभियान के अंतर्गत संक्रामक रोग, वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम और उपचार संबंधी गतिविधियों पर जनपद में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी. इस उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा 1 जुलाई को नगर निगम से संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर उन्होंने 5 बड़े 4000 लीटर कैपेसिटी वाले सैनिटाइजेशन ट्रकों को जनपद को सैनिटाइज करने के उद्देश्य से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जनपद को किया जाएगा सैनिटाइज
जिलाधिकारी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से नगर निगम की ओर से इसके अतिरिक्त 25 छोटी गाड़ियां, जो हाई पावर स्प्रे मशीन से लैस है. 120 फागिंग मशीन जो जनपद में सैनिटाइजेशन का प्रभावी काम करेंगी और 100 पिट्ठू मैनुअली स्प्रे मशीन का प्रयोग जिले को सैनिटाइज करने के लिए लगाया जाएगा. जिससे कि संचारी रोग पर नियंत्रण रखा जा सके.
जनता तक पहुंचे लाभ

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहां है कि जन सामान्य को कोरोना वायरस के संक्रमण और अन्य वेक्टर जनित बीमारियों से बचाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पूरे महीने जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जा रहा है. इसलिए समस्त संबंधित अधिकारियों का और अधिक दायित्व बढ़ जाता है कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में संबंधित अभियान की महत्वपूर्ण भूमिका है. सभी संबंधित अधिकारियों की ओर से पूरे जिले में सरकार के इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम को बहुत ही दृढ़ता के साथ संचालित करते हुए जनपद में गांव-गांव शहर से मोहल्ले को बहुत ही स्वच्छ बनाने के लिए सभी स्तर पर युद्ध स्तर की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

वहीं दूसरी ओर कीटनाशक दवाइयों का गुणवत्ता परक रूप से छिड़काव सुनिश्चित कराया जाए. ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण और बाकी बीमारियों से सुरक्षित बनाने में सरकार के इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम का जन जन को लाभ प्राप्त हो सकें.

युद्ध स्तर पर की जाए कार्रवाई

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर नगर निगम की ओर से जो मशीनें 1 जुलाई को क्षेत्र में भेजी गई हैं. उनका माइक्रो प्लान तैयार करते हुए, उसके आधार पर पूरे नगर और जनपद को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com