नई दिल्ली: कोरोना का कहर लगातर जारी है. इसकी चपेट में आए स्पेशल सेल के जांबाज इंस्पेक्टर संजीव यादव की मंगलवार देर रात मौत हो गई. वो लगभग 15 दिनों से मैक्स अस्पताल में भर्ती थे. संजीव यादव स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच में कई महत्वपूर्ण ऑपेरशन में शामिल रहे थे. बीते गणतंत्र दिवस पर उन्हें गैलेंट्री पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया था.
प्लाज्मा थैरेपी भी नाकामजानकारी के मुताबिक 49 साल के संजीव यादव स्पेशल सेल की वेस्टर्न रेंज में जनकपुरी स्थित यूनिट में तैनात थे. 2 हफ्ते पहले उन्हें कोरोना के चलते सांस लेने में तकलीफ हुई थी जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.यहां बीते 2 सप्ताह से वो आईसीयू में थे. डॉक्टर उन्हें लगातार उपचार दे रहे थे लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. उन्हें दो बार प्लाज़्मा थैरेपी भी दी गई थी. मंगलवार रात लगभग 12.30 बजे अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके परिवार को इसकी जानकारी दे दी गई है.
जाबांज इंस्पेक्टर थे संजीव यादवदिल्ली पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर 1996 में संजीव यादव भर्ती हुए थे. वो लक्ष्मी नगर में परिवार सहित रहते थे. उन्होंने अपने करियर का ज्यादा समय दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में दिया. क्राइम ब्रांच में रहते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण ऑपेरशन को अंजाम दिया. पदोन्नति पाकर वह जब इंस्पेक्टर बने तो क्राइम ब्रांच में ही सेवा दी.यहां से वह बाद में तुगलक रोड थाने गए और वहां से ट्रांसफर होकर स्पेशल सेल चले गए थे. बीते लगभग दो साल से वह स्पेशल सेल में कार्यरत थे. वहां तैनाती के दौरान उन्होंने कई गैंगस्टरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था.
कोरोना से अब तक 9 पुलिसकर्मियों की मौत
1 जुलाई- स्पेशल सेल में तैनात इंस्पेक्टर संजीव यादव की कोरोना के चलते मैक्स अस्पताल में मौत
12 जून- क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई संजीव की कोरोना से जीटीबी अस्पताल में मौत
9 जून- सीलमपुर थाने में तैनात एसआई कर्मवीर की कोरोना से मौत.
8 जून- सीमापुरी थाने में तैनात हवलदार अजय कुमार की जीटीबी अस्पताल में मौत, कोरोना से मौत का शक.
7 जून- सफदरजंग अस्पताल में कोरोना से सिपाही राहुल की मौत
3 जून- पश्चिमी दिल्ली में तैनात एसआई रामलाल भोरगड़े की कोरोना से मौत.
31 मई- सुल्तान पुरी थाने में तैनात एएसआई विक्रम की कोरोना से अस्पताल में मौत.
31 मई- मध्य जिला में तैनात फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट एएसआई शेषमणि पांडे की कोरोना से मौत.
5 मई- भारत नगर थाने में तैनात सिपाही अमित राणा की कोरोना संक्रमण से मौत हुई.