गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद में अब कोई अवैध हथियार रखेगा या फिर जश्न के नाम पर हवाई फायर करके हथियारों का गलत इस्तेमाल करेगा, तो जनता उसे सलाखों के पीछे भेजवा सकती है. जनता के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एक नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, 94544 03434 इस नंबर पर पुलिस को हर तरह के अपराध की सूचना दी जा सकती है.
जश्न में फायरिंग- एनसीआर में आम
आमतौर पर देखा जाता है कि कुछ लोग जश्न के नाम पर गली मोहल्लों में हवाई फायरिंग करते हैं और लोगों की जान जोखिम में डाल देते हैं. ऐसे आरोपियों की सूचना इस नंबर पर सीधे दी जा सकती है, साथ ही व्हाट्सएप के माध्यम से भी इस नंबर पर जानकारी दी जा सकती है. इस नंबर पर दी जाने वाली जानकारी सीधे एसएसपी के पास पहुंचेगी, जिससे तुरंत कार्रवाई के लिए पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.
जनता की मदद से अवैध हथियारों को पकड़ने और लाइसेंसी हथियारों के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए एसएसपी ने हेल्पलाइन सेवा को शुरू किया है. इसके अलावा अन्य अपराध की जानकारी भी इस हेल्पलाइन नंबर पर दी जा सकती है.
गुप्त रखा जाएगा नाम
नए हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा. वह जो भी जानकारी देगा उस जानकारी पर गुप्त तरीके से पुलिस काम करते हुए एक्शन लेगी. एक्शन 100 फीसदी लिया जाएगा, क्योंकि यह हेल्पलाइन नंबर सीधे एसएसपी की निगरानी में रहेगा. लोगों की सहूलियत और लोगों में पुलिस के प्रति और ज्यादा आत्मविश्वास जगाने के लिए एसएसपी की इस पहल को हर जगह सराहा जा रहा है.