गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मुआवजे को लेकर सदरपुर के किसानों का विरोध बड़ा रूप लेता जा रहा है. बता दें कि आज किसान सदरपुर के प्राथमिक विद्यालय में एकत्रित हुए थे जहां पर इन्होंने आगे की रणनीति तैयार की.
नहीं मिला उचित मुआवजा
सदरपुर के किसानों का आरोप है कि उन्हें मधुबन बापूधाम आवासीय योजना के तहत अधिग्रहित की गई जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया गया है. सरकार से 2007 में इस बारे में बात हुई थी कि जमीन के रेट बढ़ने पर बढ़ा हुआ मुआवजा दिया जाएगा.
किसान अब कह रहे हैं कि मधुबन बापूधाम आवासीय योजना का कार्य पूरी तरह से रोक देंगे. जीडीए की तरफ से अभी मामले पर कोई बयान नहीं आया है. हालांकि किसानों के साथ वार्ता की बात जरूर कही जा रही है. कल भी किसानों ने निर्माणाधीन कार्य को आंशिक रूप से रोक दिया था.