नई दिल्ली। इस वर्ष देश के सभी हिस्सों में अच्छी बारिश होने का अनुमान है, जिससे कृषि पर अच्छा असर पड़ने की उम्मीद की जा रही है। देश के ज्यादातर हिस्सों में प्री-मानसून की बारिश औसत से 26 फीसदी अधिक रही है।
दक्षिणी हिस्सों में सात फीसदी तो पूर्वोत्तर के हिस्सों में पांच फीसदी से अधिक बारिश हुई है। उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भी प्री मानसून की अच्छी बारिश दर्ज की गई है।
अगले दो से तीन दिनों के भीतर देश के ज्यादातर उत्तरी इलाकों में बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। अगले चौबीस घंटों में मानसून पूर्वी उत्तर प्रदेश-बिहार की सीमा से जम्मू-कश्मीर की तरफ जा सकता है।
चौबीस से 48 घंटों में उत्तर प्रदेश में मध्यवर्ती इलाकों में अच्छी बारिश होने का अनुमान किया जा रहा है। इसी प्रकार से यह मध्यप्रदेश के मध्य इलाकों से आगे की ओर बढ़ सकता है।
स्काईमेट के मुताबिक अनुमान है कि 25 जून तक देश की राजधानी दिल्ली में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। इस समय भी प्री मानसून बारिश के रूप में हल्की बारिश देखने को मिली है।
आगे इसके बने रहने के अनुमान हैं। इससे राजधानी में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। लेकिन जुलाई-अगस्त के दौरान बनी रहने वाली उमस इस दौरान भी बनी रह सकती है।
तापमान का अनुमान
इस सप्ताह आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रहने के अनुमान हैं। प्री मानसून बारिश के कारण इस दौरान कड़ी गर्मी से राहत रहेगी, लेकिन उमस बरकरार रहेगी।
सोमवार को तापमान 37-27 डिग्री, मंगलवार को 37-28 डिग्री, बुधवार को 37-28 डिग्री, गुरूवार को 36-28 डिग्री और शुक्रवार को अधिकतम 35 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने के अनुमान हैं।
इस दौरान लगातार आसमान में बादल बने रहने के आसार हैं। 25-26 जून को दिल्ली में बारिश होने की उम्मीद की जा रही है। इस दौरान हवा का बहाव अधिकतम 11.1 किमी प्रति घंटा और न्यूनतम 7.4 किमी प्रति घंटा रहने के अनुमान हैं।