देश

भारत-चीन विवाद में मनमोहन सिंह व कांग्रेस कर रहे देश को गुमराह, ताेड़ रहे हैं सेना का मनोबल

नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा विवाद पर पूरे विश्व की नजर है। लेकिन भारत के विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस के नेताओं का रवैया देश की छवि को धुमिल करने वाला है। तुच्छ राजनीतिक स्वार्थ के लिए कांग्रेस के नेता भारत की सरकार और उसकी सेना को निशाना बनाकर चीन के प्रोपेगैंडा को हवा दे रहे हैं।  मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए कांग्रेस नेता और उसकी सरपरस्त मीडिया जनता को वास्तविक मुद्दे से ध्यान भटाकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां तक कि कन्फ्यूजन के आवरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान को भी तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं। 

दस साल तक भारत के प्रधानमंत्री रह चुके डॉ. मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें मनमोहन सिंह ने नसीहत देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री को लद्दाख टकराव पर बयान के बाद अपने शब्दों के प्रति सावधान रहना चाहिए। प्रधानमंत्री चीन को अपने शब्दों का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दे सकते। प्रधानमंत्री को हमेशा अपने शब्दों लेकर राष्ट्र की सुरक्षा पर घोषणाओं के लिए सावधान रहना चाहिए। कूटनीति के लिए गलत जानकारी सही नहीं है।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान को आधार बनाकर जिस तरह देश को गुमराह करने की कोशिश की है, उससे लगता है कि मनमोहन सिंह ने सोची-समझी रणनीति के तहत राजनीतिक फायदे के लिए पत्र लिखा है या वह खुद कन्फ्यूज़्ड है। लेकिन स्वार्थ में अंधे और कन्फ्यूज़्ड हो चुके कांग्रेस नेताओं का बयान देश के हित के खिलाफ है। यह केंद्र सरकार और सेना का मनोबल तोड़ने वाला है।

तो चलिए आपको बताते किस तरह कांग्रेस के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान को तोड़-मरोड़ कर भ्रम पैदा करने की कोशिश की है। दरअसल 19 जून को सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि न तो किसी ने हमारी सीमा में प्रवेश किया है, न ही किसी भी पोस्ट पर कब्जा किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे 20 बहादुर जवानों ने लद्दाख में राष्ट्र के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, लेकिन सेना ने उन लोगों को सबक भी सिखाया जिन्होंने हमारी मातृभूमि की ओर देखने का दुस्साहस किया। राष्ट्र उनके साहस और बलिदान को हमेशा याद रखेगा।

प्रधानमंत्री मोदी के बयान में कहीं से भी भ्रम यानि कन्फ्यूजन पैदा नहीं होता है। प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वदलीय बैठक में भारत की सीमा का जिक्र किया है। लेकिन मुख्य विवाद LAC में बदलाव को लेकर है। भारत की सीमा और LAC दोनों में अंतर है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बयान में कहीं नहीं कहा है कि चीन ने LAC को बदलने की कोशिश नहीं की है।

मोदी सरकार लगातार चीन पर आरोप लगा रही है कि उसने LAC को बदलने की कोशिश की है। भारत की सेना चीन की सेना को अप्रैल की स्थिति में लौटने और LAC का सम्मान करने के बात कह रही है, लेकिन चीन LAC को बदलने की कोशिश कर रहा है, जिसका विरोध करने पर गलवान में हिंसक झड़प हुई, जिसमें 20 जवान शहीद हो गए।

बता दें कि LAC कुछ किलो मीटर का एक ऐसा संक्रमण क्षेत्र है, जिसपर न तो भारत का अधिकार और न ही चीन का। लेकिन समझौते के तहत यह प्रावधान किया गया है कि LAC पर दोनों देशों की सेना गश्त कर सकती है, लेकिन इसमें कोई स्थायी निर्माण नहीं कर सकती। विवाद की स्थिति में दोनों सेनाएं अपने मूल स्थान पर लौट जाएंगी और तनाव कम करने की कोशिश करेंगी। लेकिन चीन ने समझौते के खिलाफ LAC का अतिक्रमण किया है।

जैसे गलवान घाटी में चीन की सेना भारतीय सीमा के करीब तक पहुंच गई थी। 6 जून की बातचीत में चीनी सेना पीछे हटने पर सहमत हो गई थी, लेकिन उसने पीछे हटने के बजाय स्थायी चौकी बनाना शुरू कर दिया, जिसका विरोध 15-16 की रात को भारतीय सेना ने किया। इस विरोध के दौरान झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए लेकिन भारत के वीर सपूतों ने चीनी सेना को जबरदस्त नुकसान पहुंचा और शिविर को उखाड़ कर उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।

जहां तक पेंगोग झील का मामला है तो भारत की सीमा फिंगर प्वाइंट 4 तक है और चीन की सीमा फिंगर प्वाइंट 8 तक है। प्वाइंट 4 और 8 के बीच का क्षेत्र LAC है, जिसमें दोनों सेना गश्त करती है। लेकिन चीनी सेना ने इस बार LAC का अतिक्रमण कर प्वाइंट 4 पर स्थित भारत की सीमा चौकी के सामने पहुंच गई है। यहां पर भारतीय सीमा का अतिक्रमण नहीं हुआ है। दोनों देशों की सेना आमने-सामने डटी हुई है। भारतीय सेना चीनी सेना को फिंगर प्वाइंट 8 पर लौटने के लिए दबाव बना रही है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में भी स्पष्ट किया गया कि प्रधानमंत्री मोदी की वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय सीमा की ओर चीनी सेना की कोई मौजूदगी न होने वाली टिप्पणियां गलवान घाटी में सशस्त्र बलों की वीरता के बाद के हालात से जुड़े हैं। लेकिन कांग्रेस के नेताओं और कांग्रेस परस्त मीडिया ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान को आधार बनाकर जान-बूझकर देश में कन्फ्यूजन पैदा करने की कोशिश की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com