देश

पहली बार ‘योग दिवस’ पर कोई सामूहिक कार्यक्रम नहीं, पीएम मोदी बोले- इसबार यह फैमिली बॉन्डिंग बढ़ाने का दिन

नई दिल्ली। छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि जो हमें जोड़े और दूरियों को खत्म करे, वही योग है। कोरोना के इस संकट के दौरान दुनिया भर के लोगों का My Life – My Yoga वीडियो ब्लॉगिंग कंपटीशन में हिस्सा लेना, दिखाता है कि योग के प्रति उत्साह कितना बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि चूंकि इसबार हम सभी घर पर योग कर रहे हैं तो यह योग दिवस फैमिली बॉन्डिंग बढ़ाने का भी दिन है। आपको बता दें कि कोरोना के खतरे को देखते हुए इसबार योग दिवस पर किसी तरह का सामूहिक आयोजन नहीं किया गया है।

पीएम मोदी ने कहा कि बच्चे, बड़े, युवा, परिवार के बुजुर्ग, सभी जब एक साथ योग के माध्यम से जुडते हैं, तो पूरे घर में एक ऊर्जा का संचार होता है। इसलिए, इस बार का योग दिवस, भावनात्मक योग का भी दिन है, हमारी ‘फैमिली बॉन्डिंग’ को भी बढ़ाने का दिन है। पीएम मोदी ने कहा कि Covid19 वायरस खासतौर पर हमारे श्वसन तंत्र, यानि कि respiratory system पर अटैक करता है। हमारे Respiratory system को मजबूत करने में जिससे सबसे ज्यादा मदद मिलती है, वो है प्राणायाम। उन्होंने कहा कि आप प्राणायाम को अपने नियमित अभ्यास में जरूर शामिल करिए, और अनुलोम-विलोम के साथ ही दूसरी प्राणायाम तकनीकों को भी सीखिए।

अडिग रहने का नाम है योग’
स्वामी विवेकानंद का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह कहते थे, ‘एक आदर्श व्यक्ति वो है जो नितांत निर्जन में भी क्रियाशील रहता है, और अत्यधिक गतिशीलता में भी सम्पूर्ण शांति का अनुभव करता है।’ किसी भी व्यक्ति के लिए ये एक बहुत बड़ी क्षमता होती है और योग इसमें मदद करता है। उन्होंने कहा कि योग का अर्थ ही है- ‘समत्वम् योग उच्यते’ अर्थात, अनुकूलता-प्रतिकूलता, सफलता-विफलता, सुख-संकट, हर परिस्थिति में समान रहने, अडिग रहने का नाम ही योग है।

गीता के मंत्र का किया जिक्र
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कई श्लोकों का भी सहारा लिया। गीता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने योग की व्याख्या करते हुए कहा है, ‘योगः कर्मसु कौशलम्’ अर्थात्, कर्म की कुशलता ही योग है। उन्होंने आगे एक अन्य श्लोक का जिक्र करते कहा हुए कहा कि ‘युक्त आहार विहारस्य, युक्त चेष्टस्य कर्मसु। युक्त स्वप्ना-व-बोधस्य, योगो भवति दु:खहा।।’ अर्थात्, सही खान-पान, सही ढंग से खेल-कूद, सोने-जागने की सही आदतें, और अपने काम, अपने कर्तव्य को सही ढंग से करना ही योग है।

देश के अलग अलग हिस्सों और प्रमुख हस्तियों ने कैसे मनाया योग दिवस देखिये

international yoga day celebrations in india and across the globe
उत्तराखंड में आईटीबीपी जवानों ने 14,000 फीट पर किया योगाभ्यास
ETV BHARAT
अरुणाचल प्रदेश : घोड़ों पर योग करते नजर आए आईटीबीपी जवान

राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद

ETV BHARAT
राष्ट्रपति ने योग कर दिया स्वस्थ रहने का संदेश

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

NBT
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी अपने आवास पर योगासन किया।

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने किया योग

NBT
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने अपने परिवार के साथ आवास पर योग किया।

पतंजलि पीठ में योग करते रामदेव

NBT

हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में योग करते बाबा रामदेव

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने किया योग

NBT

भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने किया योग। साथ में कार्यकर्ता भी रहे शामिल।

योगासन करते दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल

NBT

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने आवास पर योगासन करते हुए।

बीजेपी MP गिरिराज सिंह ने किया योग

NBT

बीजेपी के फायरब्रांड नेता और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने भी योग दिवस पर योग किया।

विभिन्न समुदाय के लोगों के साथ नकवी ने किया योग

NBT

कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विभिन्न समुदाय के लोगों के साथ योग किया। इस दौरान अलग-अलग धर्मों के लोग मौजूद रहे।

धर्मेंद्र प्रधान ने घर में किया योग

NBT

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने आवास पर ही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ योग किया।

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल

NBT

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने आवास पर किया योग।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर

NBT

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर अपने आवास पर योग करते हुए।

प्राणायाम करते स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

NBT

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने भी योग और प्राणायम किया।

उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत

NBT

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी घर पर योग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com