नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू व प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा बिष्ट यादव को योगी सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। इस संबंध में एडीजी सुरक्षा द्वारा गृह (पुलिस)विभाग अनुभाग-16 के संयुक्त सचिव सुनील कुमार ने आदेश जारी किया है।
अपर्णा बिष्ट यादव लखनऊ की कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2017 में विधानसभा लड़ चुकी हैं। अपर्णा पूर्व में सीएम योगी से मुलाकात कर चुकी हैं और समय-समय पर पीएम मोदी व सीएम योगी की प्रशंसा करती रहती हैं।
सियासी गलियारों में मची हलचल
लॉकडाउन के बीच योगी सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. सरकार के इस कदम पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. मालूम हो कि, यादव परिवार की बहू अर्पणा यादव ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ की कैंट सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन, बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी के आगे टिक नहीं पाई थी. हार के बावजूद अर्पणा यादव अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. क्योंकि, अर्पणा यादव अपनी पार्टी के उन नेताओं में से एक हैं जिनकी राय बाकी नेताओं से काफी अलग है.
CAA पर दिया था मोदी सरकार का साथ
मोदी सरकार से नागरिकता संशोधन कानून में पूरे देश में बवाल मचा था. कई राजनीतिक पार्टियों ने भी सवाल किए थे लेकिन, सपा पार्टी की नेता और यादव परिवार की बहू अर्पणा ने तब भी अपनी राय रखी थी और CAA का समर्थन किया था. अर्पणा ने कहा था, मेरी नजर में CAA नहीं है. ये राष्ट्र और गणतंत्र को मजबूत करने के लिए है. मेरी तरफ से CAA और प्रधानमंत्री मोदी को पूरा समर्थन है. इसके अलावा अर्पणा यादव ने NRC जैसे गंभीर मुद्दे पर भी मोदी सरकार का साथ दिया था. जबकि, अखिलेश यादव ने इस पर कई तरह के सवाल खड़े किए थे. जिससे इतना तो साफ है कि, अर्पणा यादव भले ही समाजवादी पार्टी का हिस्सा हैं लेकिन, वह बीजेपी द्वारा किए गए कार्यों से खुश हैं और खुलकर तारीफ करने में उन्हें दिक्कत भी नहीं होती.