नई दिल्ली। कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही लोग खुद को बचाने के लिए कई एहतियात बरत रहे हैं। नोएडा सेक्टर-93 स्थित एल्डिको यूथोपिया सोसाइटी ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पांच अलग-अलग कमरों की व्यवस्था की है।
कोरोना के लक्षण मिलने की स्थिति में लोगों को इन कमरों में रखा जाएगा। यहां ऑक्सीजन, ऑक्सीमीटर आदि उपकरण की भी व्यवस्था की गई है। सोसाइटी में चार डॉक्टर भी रहते हैं। ऐसे में आपातकालीन स्थिति में उनकी भी मदद ली जाएगी। उनकी देखरेख में ही उपकरण का उपयोग किया जा सकेगा। जिले की यह पहली सोसाइटी है जहां कोरोना से वहां के निवासियों के बचाव के लिए इतने इंतजाम किए गए हैं। इन कमरों में टीवी, फ्रिज सहित अन्य सुविधाएं भी होंगी। सभी कमरों में अटैच बाथरूम हैं, जिससे किसी भी संदिग्ध मरीज को रखने में दिक्कत या परेशानी न हो।
एल्डिको सोसाइटी के अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने बताया कि यह न तो आइसोलशन वार्ड है न ही क्वारंटाइन। यह आपात स्थिति में सोसाइटी के लोगों के लिए है। अभी कई ऐसे मामले आ रहे हैं कि लोगों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे। इस स्थिति में हम अपनी सोसाइटी के लोगों को यहां रख सकेंगे।
हर कमरे में ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीमीटर प्रत्येक कमरे में ऑक्सीमीटर, सिलेंडर और अन्य उपकरण भी हैं। जरूरत पड़ने पर सोसाइटी के डॉक्टरों की देखरेख में इसका उपयोग हो सकेगा। इन कमरों की निगरानी के लिए भी एक टीम बनाई गई है, जो वहां की सफाई व अन्य कार्यों की देखरेख करेगी। कोरोना का इलाज के बाद स्वस्थ होने वाले मरीज भी वहां रह सकते हैं।