नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम में मेयर, स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन नेता, सदन समेत तमाम पदों के लिए 24 जून को चुनाव होंगे. इस चुनाव को लेकर शुक्रवार नोटिफिकेशन जारी होंगे और 17 जून तक उम्मीदवार इन पदों के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
24 जून को होगा मतदान
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के विभिन्न पदों के लिए 24 जून को मतदान होना है. इसको लेकर निगम में तैयारियां तेज हो गई हैं. शुक्रवार यानी आज इन चुनावों को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. उम्मीदवार 17 जून तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. जिसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 24 जून को इन सभी पदों के लिए चुनाव होंगे.
इस संबंध में निगम के नेताओं ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. निगम के कई पार्षद इन दिनों लगातार बीजेपी मुख्यालय का भी चक्कर लगा रहे हैं. क्योंकि पिछले कई सालों से निगम के सत्ता में बीजेपी काबिज है और भाजपा कार्यकारिणी द्वारा ही इन सभी पदों के लिए प्रत्याशियों का चयन किया जाता है.
ऐसे में निगम के तमाम पार्षद अभी से भाजपा मुख्यालय का भी चक्कर लगा रहे हैं. आमतौर पर निगम के इन सभी पदों के लिए अप्रैल महीने में चुनाव होते हैं. लेकिन देश में लागू लॉकडाउन के कारण इस बार चुनाव में देरी हुई है.