दिल्ली

ISIS से संबंध में गिरफ्तार महिला को NIA की हिरासत के दौरान हुआ कोरोना

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में चल रही आतंकी संगठन आईएसआईएस की एक संदिग्ध सदस्य हिना बशीर बेग कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। 

श्रीनगर की रहने वाली हिना बशीर बेग (39) और उसके पति जहानजैब सामी को मार्च के पहले सप्ताह में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन आईएसकेपी के साथ उनके कथित संबंधों के लिए दिल्ली के जामिया नगर इलाके से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कहा कि उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ कथित रूप से लोगों को उकसाया था।

चूंकि, एनआईए भारत में इस्लामिक स्टेट से जुड़े कई बड़े षडयंत्रों और मामलों की जांच कर रही है, इसलिए उसने 29 मई को तिहाड़ जेल से आईएसआईएस के सदस्यों बेग, सामी और एक अन्य मोहम्मद अब्दुल्ला बासित को हिरासत में लिया था। 

hina bashir beigh and her husband were arrested in march  ani   photo

हैदराबाद निवासी बासित को अगस्त 2018 में कथित तौर पर कई लोगों को संगठन में शामिल होने और भारत में बड़े हमले करने के लिए प्रेरित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

एनआईए द्वारा हिरासत में लिए जाने के दौरान तिहाड़ जेल अधिकारियों ने इन तीनों अभियुक्तों का कोविड-19 टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके बाद उन्हें एनआईए मुख्यालय लाया गया था और पिछले नौ दिनों में आतंकी संगठन के साथ उनकी संलिप्तता के बारे में पूछताछ की गई थी।

पूछताछ के दौरान हिना बशीर बेग ने कोरोना के लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद उसका फिर से कोविड-19 टेस्ट किया गया। एनआईए ने रविवार को पटियाला हाउस कोर्ट के ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बताया किया कि हिना बशीर बेग को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है।

बेग के वकील एम.एस. खान ने कहा कि मैंने अदालत से आग्रह किया कि हिना को तुरंत किसी अस्पताल में भर्ती कराया जाए और उसे मुझसे नियमित रूप से बात करने की अनुमति दी जाए, जिसकी उन्हें अनुमति नहीं दी गई। 

इसके बाद अदालत ने हिना को दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया है। वहीं, उसके पति सामी और अब्दुल्ला बसित में अभी तक संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं।

अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि उसे कोरोना संक्रमण आखिर कहां से हुआ है, तब से मामले की जांच करने वाली पूरी टीम को कोविड-19 टेस्ट क्वारंटाइन में जाने को कहा गया है। एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित लगभग 7-8 अधिकारियों ने पिछले सप्ताह बेग से पूछताछ की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com