नई दिल्ली: दिल्ली में एक तरफ कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. संक्रमितों की संख्या के बाद अब कंटेनमेंट जोन की यह बढ़ोतरी भी रिकॉर्ड तोड़ रही है. वर्तमान समय की बात करें, तो अभी पूरी दिल्ली में कोरोना के 158 हॉटस्पॉट बन चुके हैं.
जिलावार आंकड़ा
इन 158 कंटेनमेंट जोन में सबसे ज्यादा हॉटस्पॉट दो जिलों उत्तरी दिल्ली और दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में हैं. इन जिलों में कोरोना के 29 हॉटस्पॉट हैं. इसके अलावा सेंट्रल दिल्ली में 7, पूर्वी दिल्ली में 6, नई दिल्ली में 10, उत्तर पूर्वी दिल्ली में 4, उत्तर पश्चिमी दिल्ली में 14, शाहदरा में 8, दक्षिणी दिल्ली में 16, दक्षिण पूर्वी दिल्ली में 17 और पश्चिमी दिल्ली में 18 कंटेनमेंट जोन हैं.
डेढ़ सौ के पार आंकड़ा
बता दें कि 29 मई को दिल्ली में 122 कंटेनमेंट जोन थे, जो 1 जून की रात बढ़कर 147 हो गए और एक दिन बाद ही 3 जून को यह संख्या 158 हो गई है. दिल्ली में पहली बार ऐसा हुआ है कि कंटेनमेंट जोन का आंकड़ा डेढ़ सौ के पार पहुंच चुका है. 30 अप्रैल को सबसे पहले दिल्ली में कंटेनमेंट जोन ने 100 का आंकड़ा छुआ था. हालांकि उसके बाद से मई के अंतिम हफ्ते के पहले तक इसमें लगातार गिरावट देखने को मिली.
58 इलाके डी-कंटेन
लॉकडाउन के चौथे चरण से दिल्ली सरकार ने प्रतिबंधों को हटाना शुरू किया था और तभी से कंटेनमेंट जोन की संख्या फिर से बढ़ने लगी. पांचवे चरण में और भी रियायतें दी गई हैं और इनके कारण अब कंटेनमेंट जोन की संख्या में तेज वृद्धि हो रही है. हालांकि कंटेनमेंट जोन लगातार डी-कंटेन भी हो रहे हैं. पूरी दिल्ली में अब तक 58 कंटेनमेंट जोन डी-कंटेन किए जा चुके हैं.