नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली छोटा राज्य होने के बावजूद भी देश में कोरोना के मामले में तीसरे पायदान पर पहुंच चुका है.
इस मुद्दे पर दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी का कहना है की. दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसके लिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल जिम्मेवार हैं.’कोरोना मामले बढ़ने के लिए केजरीवाल जिम्मेदार’सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के लिए दिल्ली के मालिक अरविंद केजरीवाल जिम्मेवार हैं.
बिधूड़ी ने कई बिंदुओं पर सरकार को घेरा और कहा कि सरकार कोरोना को रोकने में नाकामयाब हुई है.
उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल को कुछ यूपी के मुख्यमंत्री से सीखना चाहिए. क्योंकि योगी जी इतने बड़े राज्य को को लगातार संभाल रहे हैं. जबकि दिल्ली का कोई भी मंत्री घरों से बाहर निकलकर स्थिति को नहीं देख रहा है. इसके अलावा भी रमेश बिधूड़ी ने कई आरोप अरविंद केजरीवाल सरकार पर लगाए.
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार प्रतिदिन राजधानी दिल्ली में 1000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं वहीं मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है.