गाजियाबाद। जिले के विजयनगर इलाके से दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. यहां पर एक युवक को पेड़ से बांधा हुआ उससे जबरन कुछ लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. इस युवक को मोबाइल चोरी के आरोप में पेड़ से बांध दिया गया. युवक की हालत देखकर लगता है कि उसके साथ मारपीट भी की गई है. वीडियो में भी दिख रहा है कि मारपीट हो रही है. इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.
पेड़ से बांध युवक को पीटाइस तरह से युवक को पेड़ से बांधे जाने की घटना से मानवता शर्मसार हो गई है. वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. युवक के बारे में कहा जा रहा है उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है. अगर एक बार मान भी लिया जाए कि युवक ने मोबाइल चोरी किया था. तो भी भीड़ में लोगों को अधिकार नहीं है कि वो किसी भी युवक को बांधकर पीटें.युवक को पुलिस के हवाले किया जाना चाहिए था लेकिन लोगों ने ऐसा नहीं किया. मौके पर पुलिस भी नहीं बुलाई गई. सवाल उठता है कि भीड़ क्यों इस तरह से गुस्से में आ रही है. क्यों लोग खुद कानून हाथ में लेने की कोशिश में जुटे हुए हैं. माना जा रहा है कि वीडियो में मारपीट करने वाले लोगों और युवक को पेड़ से बांधने वाले लोगों पर पुलिस कार्रवाई हो सकती है.
पुलिस को बदनाम करने की साजिश का आरोपवीडियो में सुनाई दे रहा है कि कुछ लोग पुलिस के विषय में सवाल पूछ रहे हैं. जिसके बाद पेड़ से बंधा हुआ युवक, जवाब देता है. गाजियाबाद पुलिस के अधिकारी कह रहे हैं कि पुलिस के खिलाफ जबरन युवक से बातें कहने को कहा जा रहा है. इससे लगता है कि पुलिस को बदनाम करने की साजिश के चलते कुछ लोगों ने वीडियो बनाया है. वीडियो और उससे संबंधित कंटेंट की जांच के आदेश दिए गए हैं.