नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है. वहीं इस सीजन में अगर मच्छरों से पैदा होने वाले डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए समय रहते प्रयास नहीं हुए तो ये भी अपना डंक मारना शुरू कर सकता है. कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के साथ-साथ पूर्वी दिल्ली नगर निगम(EDMC) इस समय डेंगू से निपटने के लिए भी कई कदम उठा रहा है.
एंटी लार्वा दवा का छिड़काव
मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से यमुना नदी के किनारे एंटी लार्वा दवा का छिड़काव अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत बचाव एवं जागरूकता का काम शुरू कर दिया गया है.
ये लोग रहें मौजूद
इस मौके पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मेयर अंजू कमलकांत, उप महापौर संजय गोयल, स्थायी समिति अध्यक्ष संदीप कपूर, नेता सदन निर्मल जैन, शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र की वार्ड समिति अध्यक्ष कंचन माहेश्वरी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सचिन शर्मा और उप स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय कुमार मौजूद रहें.
बीमारी को नहीं किया जा सकता अनदेखा
इस मौके पर मेयर अंजू कमलकांत ने कहा कि पूर्वी निगम कोरोना वायरस की रोकथाम संबंधी कार्य तो कर ही रहा है साथ ही डेंगू, मलेरिया एवं चिकुनगुनिया जैसी बीमारियों को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर पूर्वी निगम के जरिए यमुना नदी के किनारों तथा आसपास कीटनाशक दावा/ एंटी लार्वा स्प्रे का छिड़काव किया गया. जिससे निकट इलाकों में रहने वाले लोगों को मच्छरों के प्रकोप और उनसे होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके.