नई दिल्ली। लॉक डाउन के पहले दिन से ही आरएसएस की सेवा भारती संस्था लगातार जरूरतमंदों की मदद करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र के संजय कॉलोनी में सेवा भारती संस्था ने करीब 200 प्रवासी मजदूर परिवारों को राशन वितरण किया है. इस मौके पर स्वयंसेवकों ने राशन लेने आए सभी लोगों को जागरूक करते हुए लॉकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील की.
लक्ष्य है कोई गरीब भूखा न रहे
स्वयंसेवक मुकेश का कहना है कि उनका और उनकी पूरी टीम का एक ही लक्ष्य है कि इस महामारी के समय कोई भी गरीब और जरूरतमंद परिवार भूखा न रहे. इसके लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं. साथ ही उनका कहना है कि इस महामारी से बचने के लिए उन्होंने लोगों को लॉकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील की है.