नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रवक्ता और ग्लोबल इंडिया फाउंडेशन एंड नवीन पथ एनजीओ के संस्थापक नवीन कुमार की तरफ से उत्तर पूर्वी जिला पुलिस के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या को जूस के पैकेट, एन 95 मास्क और फेस शील्ड भेंट की।
जनसेवा के एक बड़े काम में व्यस्तता के कारण नवीन कुमार की अनुपस्थिति में विशेष खबर के संपादक विनीत कांत और संस्था के पदाधिकारी विजय जिंदल ने डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या को 7500 कोकोनट जूस के पैकेट, एन 95 मास्क और फेसशील्ड भेंट की।
ग्लोबल इंडिया फाउंडेशन एंड नवीन पथ लगातार पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों के लिए जूस की बोतलें और मास्क जैसे जरूरी सामान बांटने का काम कर रहा है।
इससे पहले इस एनजीओ ने एनडीआरएफ की आठवी बटालियन के कमांडेंट पी के श्रीवास्तव को भी चार ट्रक जूस भेंट किए थे। पेय सामग्री को ये भंडार संस्था ने डाबर इंडिया के सहयोग से कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में जरूरतमंदो को बांटने के लिए दिया था।
ग्लोबल इंडिया फाउंडेशन एंड नवीन पथ संसथा ने दूसरे प्रदेशों से दिल्ली आसपास के इलाके में रोजी रोटी कमाने आए प्रवासी मजदूरों से अपील की है कि वे खुद को लाचार बेसहारा ने समझें केन्द्र सरकार के साथ उनके एनजीओ जैसी अन्य संस्थाए किसी को भूखा नहीं रहने देंगी। बस लोगों को संयम रखना है और लॉक डाउन के दौरान वे जहां भी है वहीं पर रूके रहें। साथ ही उन्होंने स्वंयसेवी संस्थाओं और सक्षम लोगों से अपील की कि वे इस कठिन वक्त में लोगों की मदद करें और उन्हें जरूरत की चीजें मुहैय्या कराने में मदद करें।
डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने संस्था की तरफ से जूस और मास्क जैसे जरूरी सामान मिलने के बाद कहा कि अगर सभी संस्थाए इसी तरह समाजसेवा के काम में बढ चढकर मदद करती रही तो जल्द ही कोरोना पर विजय प्राप्त होगी।