गाजियाबाद। औरैया में प्रवासी मजूदरों के पलायन के दौरान सडक हादसे में मारे जाने के बाद गाजियाबाद जिला प्रशासन ने सख्त रूख अपनाया है। असुरक्षित वाहनों के परिचालन और मजूदरों को पैदल नहीं जाने देने को लेकर डीएम और एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों की जिम्मेदरी तय कर दी है। अब किसी भी ट्रक या मैटाडोर से मजदूरों को दूसरे स्थानों के लिए रवाना नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वाले इंदिरापुरम के कोतवाल अमित खारी को निलंबित कर दिया गया है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने आज एक आदेश जारी किया है जिसमें जनपद की सीमाओं के अंदर वाहनों से कोई भी असुरक्षित परिवहन/आवागमन करने वाले वाहन स्वामी/चालकों पर मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज करने के आदेश दिए है। रविवार सुबह से ही ऐसे 30 वाहन सीज हो चुके हैं, ये कार्रवाई दिन भर भी जारी रहेगी।
डीएम अजय शंकर पांडे ने कहा है कि लोगों का परिवहन या तो रोडवेज बस से या जिला प्रशासन द्वारा अधिकृत बस या ट्रेन से या पास के द्वारा या जिला प्रशासन द्वारा परिचालित शटल बस से ही होगा, अन्य किसी भी प्रकार के टेंपो, लोडर, कैंटर या भारी भरकम वसूली कर चलने वाली टैक्सी, बस से नहीं होगा।