गाजियाबाद। जिस वक्त शासन से लेकर प्रशासन तक प्रवासी मजदूरों का पलायन रोकने की कवायद में जुटा है और उनके खाने पीने के इंतजाम को लेकर चिंतित है, ऐसे संकट के वक्त में बीजेपी पार्षद ने इन प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए एक बड़ा काम कर दिखाया है।
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन और बंद हुए कामकाज के कारण दिहाड़ी मजदूर अब शहर से अपने गांव की ओर पलायन कर रहे है। जिस कारण कई जगह हादसे भी हुए है। यूपी सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ प्रशासन से मजदूरों का पलायन रोकने और उन्हें पैदल जाने से रोकने के निर्देश दिए है। इसी को ध्यान में रखकर वार्ड 36 वसुंधरा के पार्षद अरविंद चौधरी ने जिला प्रशासन के सहयोग से अपने वार्ड के अंतर्गत आने वाले 2 बड़े बैंक्वेट हॉल रेड रोज और सिल्वर स्पून सहित वंदना फार्महाउस में प्रवासी मजदूरों के ठहरने की व्यवस्था कराई है।
पार्षद अरविंद चौधरी ने नगर निगम की सहायता से पहले उन सभी जगहों को सैनिटाइज कराया और साथ ही मजदूरों के नहाने के लिए पानी के टैंकर भी लगवाए है। पार्षद अरविंद चौधरी ने बताया कि हम औरैया में हुए घटना को दुबारा होने नही देंगे , हम फिलहाल इन मजदूरों को प्रशासन से खाने की व्यवस्था के लिए संवाद कर रहे है और साथ ही इनको वापस अपने गांव भेजने के लिए बस या अन्य साधन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे है।