गाजियाबाद। लॉकडाउन में श्रमिकों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा न हो, इसके लिए प्रशासन ने गाजियाबाद के 7219 उद्योगों को फिर से शुरू कराया। इन उद्योगों में 3,19,923 श्रमिक कार्यरत हैं।
उद्योगों के बंद होने से 60 फीसदी श्रमिक पलायन कर गए थे। जिला प्रशासन ने इन श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने की पहल की और उद्यमियों को उद्योग चलाने के लिए उत्साहित किया। जिला उद्योग केंद्र के प्रयास से अब 7219 उद्योग चालू हो गए हैं। इनमें 3,19,923 श्रमिक काम कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान प्रशासन के निर्देश पर 865 उद्योगों में श्रमिकों के ठहरने और उनके भरण-पोषण की व्यवस्था की गई थी। 11,302 इंडस्ट्रीज ने अपने यहां कार्यरत श्रमिकों का मार्च के वेतन का भुगतान कर दिया। शेष उद्यमियों से प्रशासन बातचीत कर रहा है, ताकि गाजियाबाद के उद्योग फिर से पहले जैसी रफ्तार पकड़ सके। जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाजियाबाद के उद्योगों में श्रमिकों को ठहरने और उनके खाने की उचित व्यवस्था कराई जा रही है।